कोलकाता,08 अप्रैल 2023 (ए)। कोलकाता में अंडरवाटर मेट्रो का ट्रायल 9 अप्रैल से शुरू होगा। इसका काम पूरा हो गया है। ये देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो होगी।
भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन कोलकाता में बन रही है। जल्द ही इसका ट्रायल शुरू होने जा रहा। ये मेट्रो हुगली नदी के अंदर बने टनल से होकर गुजरेगी। अगर ये प्रोजेक्ट सफल रहा, तो देश में ट्रांसपोर्टेशन को लेकर नए बदलाव आएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 9 अप्रैल को अंडरवाटर मेट्रो का ट्रायल शुरू होगा। कोलकाता ईस्ट-वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत पहले 2 छह कोच वाली ट्रेनें चलाई जाएंगी। इससे टनल की क्षमता समेत अन्य चीजों का परीक्षण होगा।
अधिकारियों के मुताबिक ये प्रोजेक्ट कुल 16.55 किलोमीटर लंबा है। जिसमें सेक्टर और सियालदह के बीच 9.30 किलोमीटर तक मेट्रो चालू है, बाकि 7.25 किमी लंबाई के जल्द ही शुरू होने की संभावना है। टनल का काम पूरा हो चुका है। अब बस इसके ट्रायल के नतीजों का इंतजार है।
ऐसे समझें पूरा प्रोजेक्ट
हुगली नदी में एक टनल बनाई गई है। ये नदी के तल से 13 मीटर और जमीन के स्तर से 33 मीटर नीचे है। इसका आंतरिक ब्यास 5.55 मीटर और बाहरी व्यास 6.1 मीटर रखा गया है। वहीं अप और डाउन टनल के बीच की केंद्र से दूरी 16.1 मीटर होगी।
45 सेकंड में 520 मीटर की दूरी
नदी के अंदर जो टनल बनी है, जिसमें 520 मीटर की दूरी कोलकाता मेट्रो महज 45 सेकेंड में तय करेगी। नदी के नीचे हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड के बीच का हिस्सा इस साल के अंत तक चालू होने की उम्मीद है। ये उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर (ब्लू लाइन) के साथ एस्प्लेनेड पर एक इंटरचेंज प्वाइंट प्रदान करेगी। एक बार शुरू हो जाने के बाद हावड़ा मेट्रो स्टेशन दुनिया के सबसे गहरे मेट्रो स्टेशनों में से एक होगा, जो जमीन से 30 मीटर नीचे है।
ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में कितने स्टेशन?
इस रूट में कुल 12 स्टेशन हैं – हावड़ा मैदान, हावड़ा स्टेशन परिसर, बीबीडी बाग (महाकरण), एस्प्लेनेड, सियालदह, फूलबागान, साल्ट लेक स्टेडियम, बंगाल केमिकल, सिटी सेंटर, सेंट्रल पार्क, करुणामयी और साल्ट लेक सेक्टर-६।
हावड़ा से सियालदह पहुंचने में आसानी
अभी अगर आप हावड़ा से सियालदह जाते हैं, तो घंटेभर से ऊपर लग जाएगा। ट्रैफिक ज्यादा होने पर समय भी बढ़ सकता है, लेकिन मेट्रो से ये दूरी महज 45 मिनट में तय की जाएगी।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …