गुवाहाटी@अडानी से लिंक किए जाने पर भड़के असम के मुख्यमंत्री
उन्होंने राहुल को कोर्ट घसीटने की धमकी दी
गुवाहाटी,08 अप्रैल 2023 (ए)। राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। असम के मुख्यमंत्री ने उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने की चेतावनी दी है। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने खुद को शालीन बताते हुए बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड का भी जिक्र किया।
असम मुख्यमंत्री हिमंत अडानी से लिंक किए जाने पर भड़क गए हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि वे कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। राहुल को अदालत में घसीटने की चुनौती देते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने बोफोर्स घोटाले का भी जिक्र किया।
बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड का जिक्र
बता दें कि असम के मुख्यमंत्री फायरब्रांड नेता के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने शनिवार को राहुल गांधी के अडानी वाले ट्वीट के बाद बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड घोटालों का जिक्र किया। उन्होंने आपराधिक आय का हिसाब करने बात भी कही।
आपराधिक आय के बारे में सवाल
बकौल सीएम हिमंत, यह हमारी शालीनता थी कि हमने आपसे बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड से हुई आपराधिक आय के बारे में कभी नहीं पूछा। उन्होंने सवाल किया कि अपराध की आय को कहां छिपाया गया है।
असम के मुख्यमंत्री ने राहुल को एक और लीगल एक्शन की चेतावनी देते हुए कहा, वैसे भी हम कोर्ट ऑफ लॉ में मिलेंगे। बता दें कि गुजरात की सूरत कोर्ट से फैसले के बाद राहुल को ललित मोदी भी ब्रिटेन की कोर्ट में घसीटने की चेतावनी दे चुके हैं।
राहुल की सांसदी पर तलवार!
ये भी रोचक है कि गुजरात में बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी के अलावा कई और प्रदेशों में भी राहुल गांधी के खिलाफ अदालतों में मामले दर्ज कराए गए हैं। ऐसे में देखना रोचक होगा कि सांसदी बहाल होने पर अंतिम फैसला क्या होता है।
कांग्रेस को डरने वाले नेता नहीं चाहिए
बता दें कि राहुल गांधी ने सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के अलावा चार और कांग्रेस नेताओं के नाम को अडानी के साथ लिंक करने का प्रयास किया। पहले भी राहुल आक्रामक लहजे में कहते रहे हैं कि कांग्रेस में डरने वाले लोगों की जरूरत नहीं।
हिमंत कांग्रेस छोड़ने के बाद सीएम बन गए
ये भी रोचक है कि हिमंत बिस्वा सरमा पूर्वोत्तर भारत में कांग्रेस के बड़े लीडर माने जाते थे। युवा नेता के रूप में कभी टीम राहुल का अहम हिस्सा माने जाने वाले हिमंत ने जब बीजेपी का दामन थाना तो मुख्यमंत्री की कुर्सी तक जा पहुंचे।
Check Also
रीवा@ समोसे में मिली छिपकली,खाने से बच्चे की तबीयत हुई खराब
Share रीवा,08 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के रीवा से चौंकाने वाला मामला सामने आया …