मनेन्द्रगढ@सत्ता से उखाड़ फेंकना जरुरी,ताकि किसी का चिराग ना बुझे,किसी के मांग का सिंदूर ना उजड़े:सुखलाल सिंह मरावी

Share

मनेन्द्रगढ,08 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जनकपुर ब्लॉक अध्यक्ष सुखलाल सिंह मरावी ने कहा कांग्रेस के विधायक गुलाब कमरों के संरक्षण में भरतपुर सोनहत में अशांति माहौल बन गया है कोई आत्महत्या कर लेता है तो किसी को पीट-पीटकर मार डालते हैं अगर कोई आवाज उठाता है तो उसे बीच सड़क पर मारा जाता है अगर कोई सरकारी कर्मचारी अधिकारी इनके भ्रष्टाचार में संलिप्त नहीं होता तो उसका स्थानांतरण हो जाता है या फिर मारा जाता है गाली गलौज दिया जाता है धमकी दिया जाता है, एक संतोष केवट नाम के व्यक्ति को कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता के द्वारा मारा जाता है और गंभीर अवस्था में जनपद पंचायत सीईओ के गेट पर लटका दिया जाता है, जनकपुर स्वास्थ्य केंद्र से शहडोल मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया जाता है शहडोल मेडिकल कॉलेज से जबलपुर रिफर हो जाता है और जबलपुर में संतोष केवट की मौत हो जाती है संतोष केवट की मौत को हादसा साबित करने में तुले हैं, कांग्रेसी जबकि हकीकत सब जानते हैं कि छोटे लाल वर्मा के मारने से संतोष केवट की मौत हुई है ब्लॉक कांग्रेस रवि प्रताप सिंह वन भूमि से रेत चोरी कर यूपी-बिहार बेचते थे, इस पर मैंने स्वयं रोक लगाने की कोशिश किया लेकिन स्वयं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और उनके बेटे वहां पर पहुंच गए और मारपीट की धमकी जो करना है कर लो हम रेत बेचेंगे हमारा शासन सत्ता है, हम कुछ भी कर सकते हैं विधायक गुलाब कमरों के संरक्षण में होता है, हम सभी क्षेत्रवासियों को इनको सत्ता से उखाड़ फेंकना है, जिससे और किसी का चिराग ना बुझा किसी का मांग का सिंदूर ना उजड़े और हमारे क्षेत्र की धरोहर बचा रहे शांति बना रहे इसीलिए कांग्रेस मुक्त भारत होना। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जनकपुर ब्लॉक अध्यक्ष एवं पार्टी के जन्यमानगण स्वर्गीय सुमित शर्मा के परिजनों से मिलकर दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने एवं शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की संवेदना व्यक्त करने तथा ढाढस बंधाने गये गोंगपा पदाधिकारी सुखलाल सिंह मराबी ब्लॉक अध्यक्ष गोंगपा भरतपुर, कैलाश सिंह परस्ते ब्लॉक कोषाध्यक्ष, रामदेव सिंह परस्ते जिला उपाध्यक्ष एमसीबी आदि थे।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!