अंबिकापुर@थप्पड़ मारने के बाद विधायक ने कर्मचारियों से मांगी माफी

Share


अंबिकापुर,08 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)।अपर कलेक्टर सरगुजा एवं जिला पंचायत सीईओ ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात कर सुरक्षा मुहैया कराए जाने का आश्वासन दिया गया। रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह द्वारा रामानुजगंज सहकारी बैंक के दो कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी। इसके बाद से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ के बैनरतले संभाग के 29 शाखाओं के कर्मचारी दो दिनों तक सामूहिक अवकश लेकर हड़ताल पर चले गए थे। संघ ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा की गरांटी की मांग की थी। वहीं शनिवार को संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लेते हुए मुंख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया था। इसके बाद विधायक ने पीडि़त कर्मचारियों को अपने निजी आवास पर बुलाकर घटना के संबंध में खेद व्यक्त करते हुए अफसोस व्यक्त किया गया। इसके बाद अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईयो सरगुजा द्वारा सर्किट हाउस अम्बिकापुर में मुलाकात कर कर्मचारी संगठन को आश्वासन दिया गया कि आप सभी की सुरक्षा की गारंटी के संबंध में आप हमें पत्र दें, आप जैसी सुरक्षा चाहेंगे उसकी गारंटी ली जायेगी। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ ने इस आंदोलन को जीत बताते हुए सोमवार से बैंक का कार्य सुनिचित किए जाने की बात कही है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply