लखनपुर,07 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। राम नवमी एवं हनुमान जन्म उत्सव के पर्व पर एताहसिक सोभा यात्रा लखनपुर नगर मैं निकाला गया। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। बता दे की पूरे शहर को राम सेना द्वारा भगवा से रंग दिया और गुरुवार को श्रद्धालुओं द्वारा डीजे,गाजे बाजे सहित सुगा कलाकारों के साथ एताहसिक शोभा यात्रा राम मंदिर से दोपहर 3 बजे से नगर के चौक चराहों से होकर माता कर्मा चौक के समीप हनुमान मंदिर पहुंचा । श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। तत्पश्चात यह शोभायात्रा शिव मंदिर एवं हनुमान मंदिर में जाके रात्रि 8:30 बजे पहुंची जहां भव्य भंडारे का आयोजन किया गया और श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक आरती किया गया । शोभा यात्रा में 4000 से अधिक श्रद्धालु ने भाग लिया। भगवान राम एवं भक्त हनुमान के प्रति नगर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगो की आस्था दिन पे दिन बढ़ती जा रही हैं। जगह जगह पे श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया एवं नाश्ता का व्यवस्था भी किया गया । इस सफल अयोजन में कमिटी के द्वारा सभी राम भक्तो का आभार प्रकट किया खास कर माताओं और बहनों का और अगले साल और भव्य एवम विशाल यात्रा करने की बात कही गई । शोभा यात्रा के दौरान लखनपुर पुलिस द्वारा सहयोग करते हुए नो एंट्री लगाकर भारी वाहनों रोक लगाया गया जिससे सुविधा रही। यात्रा मैं राजेश अग्रवाल दिनेश साहू प्रदीप गुप्ता आर बी पांडे यतेंद्र पांडे सुरेंद्र साहू सुनील अग्रवाल सुजीत मंगल जितेंद्र गुप्ता नवनीत गुप्ता नीतीश सौरभ अग्रवाल सचिन अग्रवाल एवम अन्य नगर एवम ग्रहमीण छेत्र के लोग उपस्थित रहे ।
