बैकुण्ठपुर@पीएम मोदी ने कहा 2014 में केवल सत्ता परिवर्तन नहीं,भारत की नई यात्रा का शंखनाद हुआ

Share

  • भाजपा के स्थापना दिवस पर जिला कार्यालय में किया भाजपा के झंडे का ध्वजारोहण
  • कार्यकर्त्ताओं ने जिला कार्यालय मे मनाया भाजपा पार्टी का स्थापना दिवस

बैकुण्ठपुर 07 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी आज स्थापना दिवस भाजपा जिला कार्यालय मे जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल के नेतृत्व मे झण्डा ध्वजारोहण एवं महापुरुषों के छायाचित्र पर द्वीप प्रज्जवलित कर मनाया गया। इस अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लाईव प्रसारण के माध्यम से बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने इस दौरान हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,बजरंग बली भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देते हैं। इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सख्ती से पेश आने का जिक्र करते हुए कहा, ‘जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे, इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है। बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस 43वें स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के पुनर्निर्वाचन के लिए अपने अभियान को भी आगे बढ़ाएगी। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने घर के छतों पर भी भारतीय जनता पार्टी के झंडा का ध्वजारोहण किया और बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी के सच्चे सिपाही है जिसकी सरकार देश हित में कार्य करती हैं।
आज दुनिया की बड़ी पार्टी होने की उपलब्धि हासिल कर चुकी बीजेपी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी. इस नई पार्टी के गठन के बाद वर्ष 1984 के लोकसभा चुनाव में यह मात्र 2 सीट पर सिमट गई थी, वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में इसने 303 सीटों पर जीत दर्ज कर नया रिकॉर्ड कायम किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं अपने करोड़ों कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं, आज के दिन हमारे सभी वरिष्ठ नेता जिन्होंने अपने खून-पसीने से इस पार्टी को सींचा ये हमारी जिम्मेदारी है, आज हमें यह संकल्प लेना है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमें एक क्षण के लिए भी बैठना नहीं है और हम पार्टी को और आगे ले जाएंगे। भाजपा जिला कार्यालय मे पार्टी स्थापना दिवस, बूथ सशक्तिकरण एवं संगठनात्मक गतिविधियों के संबंध मे भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल जी के अध्यक्षता मे बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक मे मुख्य रूप से संभागीय संगठन प्रभारी संजय श्रीवास्तव, जिला सह संगठन प्रभारी श्रीमती परमेश्वरी राजवाड़े, विधानसभा प्रभारी चिंटू राजपाल, पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े,पूर्व सांसद कमलभान सिंह, मनेन्द्रगढ़ विधानसभा श्रीमती उदेश्वरी पैकरा, जिला उपाध्याय देवेन्द्र तिवारी, शैलेष शिवहरे, लक्ष्मण राजवाड़े, कमलेश यादव, जिला महामंत्री पंकज गुप्ता, विनोद साहू, जिला मंत्री बसंत राय, कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल, संवाद प्रमुख विमल गुप्ता, कुबेर साहू, कपिल जायसवाल, गोपाल राजवाड़े, अरुण जायसवाल, धीरेन्द्र साहू, धर्मवती राजवाड़े, वंदना राजवाड़े, सुनीता कुर्रे सहित अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply