राघोपुर@राघोपुर में लगी भीषण आग

Share


दो सिलेंडर फटने से दहला इलाका;
96 घर जलकर राख,
एक दर्जन मवेशी भी झुलसकर मरे
राघोपुर (वैशाली),07 अप्रैल 2023 (ए)।
राघोपुर प्रखंड अंतर्गत जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के विरपुर पंचायत के वार्ड नौ में अचानक एक घर में आग लग जाने से करीब 96 घर जल कर राख हो गए।
घटना शुक्रवार की दोपहर लगभग एक बजे की है। अगलगी के दौरान घर में रखा दो गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर ब्लास्ट के धमाके से पूरा क्षेत्र दहल गया।
आवाज सुनकर घटनास्थल पर आसपास के सैकड़ों लोग जुट गए। घटना उस दौरान घटी जब मोहल्ले के सभी लोग गेहूं काटने खेत गए हुए थे।
सूचना मिलते ही राघोपुर बीडीओ ललन चौधरी व राजस्व पदाधिकारी मोहन कुमार शर्मा, पूर्व विधायक सतीश कुमार, राजद नेता सुबोध राय, राजीव सिंह, मुखिया प्रतिनिधि विद्यासागर राय आदि लोग घटनास्थल पर पहुंचे। बीडीओ एवं राजस्व पदाधिकारी ने अग्नि पीडç¸त परिवार से बात कर घटना से संबंधित जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर लगभग एक बजे मिश्री महतो के घर में अचानक आग लग गई। इस दौरान घर के सभी लोग घर से बाहर गेहूं काटने गए थे।
आग लगने की सूचना पर सभी गेहूं काटने का काम छोड़कर दौड़े-दौड़े अपने घर पहुंचे। लेकिन आग की लपटें देख किसी ने घर से कुछ समान निकालने की हिम्मत नहीं जुटाई।
डेढ़ घंटे बाद पहुंची दमकल की गाड़ी
आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया और आसपास के 96 घरों को अपने आगोश में ले लिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जुड़ावनपुर थाना के दमकल कर्मियों को दी।
सूचना के लगभग डेढ़ घंटे बाद मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची, तब तक घर एवं घर का सारा सामान जल चुका था।
इस घटना में चौकी, बर्तन, बक्सा, कुर्सी, जरूरत के कागजात कपड़ा, जेवर एवं नगद रुपए, जरूरी कागजात जल गए।
अगलगी में नरेश महतो के 20 हजार रुपये नकद एवं कंटू महतो के 80 हजार रुपये नकद समेत कई लोगों के रुपये एवं कीमती सामान जल गए। अगलगी की घटना में इन लोगों के जल गए घर अगलगी की इस घटना में मिश्री महतो, नरेश महतो खिजन महतो, नीतीश महतो, जगत महतो, राजेंद्र महतो, धर्मेंद्र महतो, जितेंद्र महतो, मंटू महतो, गनोड़ी महतो, खीना महतो, लगन देव महतो, उदय महतो, ननक महतो, सुरेश महतो, सकिद्र महतो, सनोज महतो, मनोज महतो, बुधन महतो का घर जला है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ महिला ने अपनी ही बेटी को उतारा मौत के घाट

Share वजह भी काफी हैरान करने वालीनई दिल्ली,23 नवम्बर 2024 (ए)। दिल्ली से दिल दहला …

Leave a Reply