बैकुण्ठपुर@भारतीय युवा कांग्रेस के पोस्टकार्ड अभियान ‘जवाब दो मोदी जी’ एवं ‘यंग इंडिया के बोल’ के पोस्टर का राजीव भवन बैकुंठपुर में विमोचन किया गया

Share

बैकुण्ठपुर,07 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। भारतीय युवा कांग्रेस के पोस्टकार्ड अभियान ‘जवाब दो मोदी जी’ एवं ‘यंग इंडिया के बोल’ का बुधवार को राजीव भवन बैकुंठपुर में विमोचन किया गया। जिसमे छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव व कोरिया सह प्रभारी श्री विष्णु सिंह देव ने बताया कि युवा कांग्रेस इस अभियान के तहत जिला विधानसभा क्षेत्रो में कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली आवास पते पर पोस्टकार्ड पत्र भेजेगी। पोस्टकार्ड में पूंजीपती अडानी ओर पी एम मोदी के मित्रता के सम्बंध में तीन प्रश्न पूछे गए।
युंका जिलाध्यक्ष राम सजीला यादव ने कहा कि मित्र अडानी को बचाने के लिए सबसे मजबूत लोकतंत्र का आज मजाक तंत्र बना कर रख दिया है मोदी सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या कर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की जिसके विरोध में युवा कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है इसी कड़ी में पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया गया है। कोरिया युवा कांग्रेस ने हर विधानसभा से 5000 पोस्टकार्ड भेजने का लक्ष्य रखा है जिसमे बढ चढकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्तों ग्रामीण अंचल तक जाकर पोस्टकार्ड भरवाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजेंगे। साथ ही यंग इंडिया के बोल युवा कांग्रेस द्वारा आज कांग्रेस भवन में यंग इंडिया के बोल सीजन 3 का पोस्टर विमोचन किया गया एवं यंग इंडिया बोल सीजन 03 के संभाग श्री शिवांश राजू जैन, श्री ऋषि राज सिंह ने बताया इसे गुगल फार्म के माध्यम से भाग ले सकते है, यंग इंडिया के बोल के माध्यम से प्रदेश स्तरीय युवाओं की आवाज को जिला प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय पटल तक ले जाने के लिए ये एक अच्छा राजनीतिक प्लेट फार्म है इससे युवाओं को जमीनी स्तर से निकल कर जिला प्रदेश एवं राष्ट्रीय पटल पर अपनी बातें रखने का मौका मिलेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान छत्तीसगढ़ संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंह देव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री नजीर अजहर, संगठन प्रभारी प्रवीर भट्टाचार्य, बैकुंठपुर ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, जिला प्रवक्ता आशीष डबरे, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष मजिन्दर कौर, गणेश राजवाड़े, संगीता राजवाड़े, लक्ष्मी सिंह, लवकुश साहू, छवि शंकर सिरदार, मोनू मांझी, मनीष सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply