अंबिकापुर@फिट कॉप फिट सिटी के तहत 2 किमी दौड़ व 10 किमी साईकलिंग रेस रविवार को

Share


अंबिकापुर,07 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)।पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में सरगुजा पुलिस द्वारा सरगुजा पुलिस बल के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमनागरिकों के शारिरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को सुदृण करने के उददेश्य से फिट काप फिट सिटी कार्यक्रम का निरंतर संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम अंर्तगत समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजन कर वर्तमान समय में हो रहे अपराध, एवं बचाव के सम्बन्ध में भी आमनागरिकों को जागरूक किया जाता हैं। इसी क्रम में रविवार को गांधी स्टेडियम में प्रातः 5.30 बजे 2 किमी की दौड़, एवं दौड़ पश्चात गांधी स्टेडियम से 10 किमी की सायकल रेस प्रारंभ होकर वाटर पार्क तक पहुंचकर वापस गांधी स्टेडियम में आकर समाप्त होगी। सायकल रेस के पश्चात गांधी स्टेडियम में जुम्बा, योग का कार्यक्रम संचालित किया जायगा। योग एवं जुम्बा के पश्चात प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ती पत्र से सम्मानित किया जायगा। उक्त कार्यक्रम में सरगुजा पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी, के साथ-साथ आमनागरिक, स्कूली छात्र-छात्राएं भी शामिल हो सकते हैं। सरगुजा पुलिस के अभियान फिट कॉप फिट सिटी में आमनागरिक अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम का लाभ उठाए एवं कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी सदस्य सायकल रेस के लिए सायकल स्वयं से लाना सुनिश्चित करें।
3 वार्ड की 10 हजार आबादी लाभान्वित होगी
बरेज तालाब के बगल में जिस स्थान का चयन हमर क्लीनिक के लिए किया गया है वो अग्रसेन वार्ड और जाकिर हुसैन वार्ड के मध्य है और विवेकानंद वार्ड का एक हिस्सा भी इससे लगा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के महत्वकांक्षी योजना यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम के संदर्भ में स्थापित होने वाले इस हमर क्लीनिक में 1 एमबीबीएस डॉक्टर सहित 4 कर्मचारियों का स्टॉफ होगा। मौसमी बीमारियों सहित छोटी-मोटी व्याधियों का इलाज इसी क्लीनिक में हो जायेगा। सिकलिंग, हीमोग्लोबिन, शुगर, प्रेग्नेंसी, एड्स, मलेरिया जैसे टेस्ट यहीं हो जाएगा साथ ही केंद्रीय प्रयोगशाला भेजने के लिये अन्य बीमारियों के टेस्ट का सैम्पल कलेक्शन भी हो जायेगा। यहाँ पर 46 प्रकार की दवा भी मिलेगी। दो पाली में चलने वाले हमर क्लीनिक के ओपीडी सहित उपरोक्त सभी सुविधाएं मुफ्त होंगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply