अंबिकापुर@नजूल भूमि पर हुए अवैध कजे को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत

Share


अंबिकापुर,07 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। अम्बिकापुर प्रवास के दौरान वार्ड क्रमांक 3 गांधीनगर में नजूल भूमि पर हुए अवैध कजे को लेकर वार्ड पार्षद गीता रजक से विशेष मुलाकात कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनसे शिकायत को प्राप्त किया है। धोबी समाज की मांग एवं नजूल भूमि पर कजे को लेकर अपनी शिकायतों के लिये पार्षद गीता रजक कॉलेज ग्राउंड में सरहुल समारोह में मुख्यमंत्री से मुलाकात करने गयी थी। मुख्यमंत्री ने विशेष रुप से संज्ञान लेकर उन्हें बुलाया और उनके शिकायत को प्राप्त किया। इस शिकायतपत्र में आरोप है कि सिंहदेव योजना में प्राप्त भूमि जिसमें तलाब भी स्थित है को इस भूमि के कथित भूमिस्वामी के द्वारा किसी बडे संरक्षण के तहत शासकीय अनुमति प्राप्त कर भूमि को करोडो के सौदों में बेचा गया है। इसके कारण सार्वजनिक उपयोग में आने वाले इस तलाब का मार्ग के साथ ही तलाब भी बाधित हो गया है। पार्षद ने वार्डवासियों की तरफ से इस भूमि के विक्रय की अनुमति की जांच के साथ ही साथ तलाब और उसके मार्ग को कजे से मुक्त कराने के साथ ही तलाब का सौंदर्यीकरण कराने और मार्ग निर्माण की मांग की है। मुख्यमंत्री ने मुलाकात में इस जमीन के विक्रय की जांच का आश्वासन दिया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply