कोरबा @वीर हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन

Share


कोरबा 16 अप्रेल 2023 (घटती-घटना)। हिंदू धर्म में हनुमान जी की पूजा और आराधना का बहुत महत्व है । मान्यता है कि बजरंगबली की पूजा करने से भक्तों के जीवन के सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं । गुरुवार को जिले में हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूम से मनाया गया । सुबह से ही भक्तों द्वारा सभी मंदिरों में लंबी कतार लगाकर लोग पूजा अर्चना किए एवं अपने-अपने परिवारों की खुशियों की कामना कि इस दौरान मंदिर समितियों द्वारा भोग भंडारा का भी आयोजन किया गया था । हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर क्षेत्र के विधायक जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा शहर के मनोकामना सिद्ध श्रीराम हनुमान मंदिर में पूजा कर क्षेत्र की जनता के लिए अमन चैन एवं खुशियां मांगी एवं क्षेत्र तथा प्रदेशवासियों को दी सुभकामनाये । हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर मंदिर परिसर में शांतिदेवी मेमोरियल द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां भक्तो ने भगवान श्रीराम एवं संकटमोचन वीर हनुमान की पूजा कर एक दूसरे को बधाइयां दिए इस दौरान लगभग 15000 श्रद्धालु उपस्थित होकर श्रीराम चौपाई का आनंद लेते हुए भोग प्रसाद ग्रहण किए । भोग प्रसाद वितरण के दौरान स्वयं क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल , टाइकोंडो एसोसिएशन के संरक्षक श्री रिशु अग्रवाल ने अपने हाथों से श्रद्धालुओं को भोग वितरण कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किए । इस दौरान प्रदेश राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा के वे भगवान श्री राम एवं संकटमोचन वीर हनुमान से एक ही प्राथना करता हूं की क्षेत्र एवं प्रदेश की जनता सदैव अमन और चैन से रहे ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply