कोरबा,05 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)।कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रेत के साथ गौण खनिज के अवैध दोहन व परिवहन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सुबह हुई एक घटना में एक परिवार के दो सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके के आक्रोशित लोगों ने कोरबा-चांपा मार्ग पर जमकर प्रदर्शन किया। कोतवाली थाना अंतर्गत सीतामढ़ी राम-जानकी मंदिर के पास यह हादसा हुआ। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले दादा और पोते को मिट्टी से लोड एक ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे पोते की मौके पर मौत हो गई वहीं दादा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई । सीतामढ़ी निवासी वृद्ध विष्णुदेव ताती अपने पोते तीन वर्षीय चिराग ताती को लेकर सुबह घूमने के लिए निकले थे जिन्हें सीतामढी राम मंदिर के पास ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे तीन वर्षीय चिराग की मौके पर मौत हो गई वहीं दादा विष्णुदेव ताती को काफी चोटें आई। आनन-फानन में पीडि़त को मेडिकल कॉलेज हास्पिटल ले जाया गया लेकिन चोट की अधिकता और शरीर से ज्यादा खून बह जाने के कारण उन्हें नहीं बचाया जा सका। वाहन चालक घटना को अंजाम दे भाग निकला। इलाके में खबर फैलने के साथ क्षेत्र का वातावरण बिगड़ गया। आक्रोशित लोगों ने इस मामले को लेकर कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग सीतामढ़ी तिराहे पर चक्का जाम कर दिया। बताया जा रहा हैं की उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी इसमें शामिल हुए। वे मिट्टी सहित रेत के अवैध परिवहन पर लगाम लगाने की मांग कर रहे थे। हादसे में दो लोगों की मौत होने की घटना ने सीतामढ़ी क्षेत्र के लोगों को आक्रोशित कर दिया है। उन्होंने इस मसले को लेकर चक्का जाम किया। इसके नतीजन स्टेशन रोड, कोरबा शहर और चांपा जाने वाले मार्ग पर वाहनों की लाइन लग गई। खबर मिलने पर कोतवाली पुलिस यहां पहुंची एवं काफी संख्या में पुलिस बल लगाया गया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …