रायपुर@चाकू के साथ फोटो अपलोड करने वाले की पुलिस ने ली खबर

Share


लोगों में फैलाना चाह रहे थे दहशत,
पुलिस ने गिरफ्तार किया तो छूट गए पसीने
रायपुर,05 अप्रैल 2023(ए)।
राजधानी में अपराध करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। सोशल मीडिया में आपराधिक तत्व अपना खौफ जमाने के लिए चाक़ू और बंदूक के साथ फोटो अपलोड कर रहे थे। लेकिन अब ऐसे लोगों की खैर नहीं है क्योंकि रायपुर पुलिए ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी शुरु कर दी है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक में कुछ अपराधिक तत्वों व बदमाशों सहित कुछ अन्य व्यक्तियों ने रायपुर का डॉन, किंग, फाईटर किंग, राजा माफिया, सी जी किंग रायपुर गैंगस्टर, रायपुर गैगस्टर ब्वॉय सहित अन्य कई नामों से प्रोफाईल बनाई थी और लोगों में भय पैदा करने का काम कर रहे है। आरोपियों के द्वारा घातक हथियार, चाकू, पिस्टल, लाईटर, एयरगन सहित अन्य हथियारों के साथ वीडियो, फोटो एवं रिल्स बनाकर उसे प्रसारित कर रहे थे।
अब इस पर पुलिस ने नजर बना कर कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है। निर्देश पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की साईबर की टीम निगरानी रखते हुए ऐसे प्रोफाईल आईडी वाले व्यक्तियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार किया जा रहा है। साथ ही ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही कर उनके परिजनों को बुलाकर समझाईश देकर छोड़ा गया। बता दें हाल ही में आईजी अजय यादव ने पुलिस के आला-अधिकारियों के साथ अहम मीटिंग की थी जिसमे उन्होंने अपराधों पर लगाम लगाने के निर्देश भी दिए थे


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply