मनेंद्रगढ,@राम सिंह बने छग राजस्व निरीक्षकसंघ के एमसीबी जिला अध्यक्ष

Share


छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ अविभाजित कोरिया के पदाधिकारियों ने दी बधाई।

मनेंद्रगढ,04 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ की कोरिया जिला शाखा द्वारा एम सी बी जिले की शाखा का विभाजन कर दिया है।जिसके बाद एम सी बी जिले की राजस्व निरीक्षक संघ का जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी नागपुर राजस्व मंडल में राजस्व निरीक्षक के पद पर कार्यरत राम सिंह को दी गई है। 2 अप्रैल 2023 को बैकुंठपुर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ जिला शाखा कोरिया (अविभाजित) की बैठक रखी गयी थी जिसमे कोरिया और नवगठित जिला एम सी बी के समस्त राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से नवीन जिले एम सी बी के राजस्व निरीक्षक रामसिंह को छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ जिला शाखा एमसीबी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ ही रामसिंह को यह जिम्मेदारी दी गई की वह शीघ्र ही कार्यकारिणी का गठन कर प्रांत को अवगत कराएं। बैठक में जिले के समस्त राजस्व निरीक्षकों के समस्याओं एवं उनके निराकरण पर विचार विमर्श किया गया तथा अग्रिम कार्य योजना तैयार की गयी।उपस्थित राजस्व निरीक्षकों द्वारा नव नियुक्त जिलाध्यक्ष का पुष्पहार से स्वागत किया गया । नवनियुक्त अध्यक्ष द्वारा अपने अभिवादन में संघ हित में कार्य करने एवं संघ के द्वारा सौपे गये दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करने की बात कही गयी। बैठक में छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ जिला शाखा कोरिया के जिलाध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह, प्रकाश नारायण दुबे, फरीद खान, केश्वर राम कुजूर, शिवकुमार सिंह, सज्जन सिंह, रामसिंह, राधाचरण व्यास अजय शर्मा, सलोमी टोप्पो, हंसलाल नायक, वीरसाय, राजस्व पटवारी संघ जिलाध्यक्ष भरतलाल, शत्रुघन शर्मा, रामचन्द्र उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply