तेजस्वी ने भाजपा को घेरा तो यूपी के विधायक ने
तेजस्वी को बिहार का आजम खान बताया
पटना,03 अप्रैल 2023 (ए)। बिहार में रामनवमी हिंसा को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा को घेरा। इस पर उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने तेजस्वी यादव को बिहार का आजम खान करार दिया। कहा कि अपने रिश्तेदारों की तरह ही अपने हश्र के लिए तैयार रहिए। शलभ मणि त्रिपाणी ने तेजस्वी यादव के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, बिहार के आजम खान बन चुके तेजस्वी बाबू,यही गलती आपके वाले रिश्तेदारों ने भी की थी।
