- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के पुत्र की पिटाई के बाद युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम।
- कांग्रेस नेता के पुत्र ने घर के इकलौता चिराग को बुझा दिया,मृतक का बयान सोशल मीडिया में वायरल
- एमसीबी बना कांग्रेस पदाधिकारियो के आतंक का गढ:रेणुका सिंह
- भरतपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के पुत्र से जुड़ा हुआ है मामला
- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पर भी ग्राम पंचायत सचिव की हत्या का लग चुका है आरोप
- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक के हैं खास,हरपल रहते हैं साथ
- भरतपुर में घायल युवक के साथ मारपीट की दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी
- घायल युवक की मृत्यु उपरांत मध्यप्रदेश के शहडोल में हुई प्राथमिकी दर्ज

–रवि सिंह –
मनेंद्रगढ़/जनकपुर 03 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। सत्ता के सरंक्षण में भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसियों के उत्पात का सिलसिला लगातार जारी है,निर्माण कार्यो में दादागिरी से लेकर किसी भी कार्य में हस्तक्षेप की बात हो या अन्य कोई भी मसला,कांग्रेसी सभी में आगे हैं,तो अब एक नया मामला भरतपुर का फिर से सामने आ रहा है जहां ब्लॉक ग्रेस के पदाधिकारी के पुत्र के हमले से एक युवक की मौत हो गई है,गत वर्ष पिता की प्रताड़ना से एक पंचायत सचिव ने अपनी जान दे दी थी,घटना के बाद भरतपुर क्षेत्र में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है तो वही अभी तक पुलिस की चुप्पी भी बनी हुई है। सत्ता के सरंक्षण में कांग्रेसियों के आतंक से हर कोई त्रस्त है जिसका खामियाजा आगामी चुनाव में देखने को मिल सकता है।
ताजा मामले में मिल रही जानकारी के अनुसार ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रविप्रताप सिंह जो कि विधायक गुलाब कमरो के खास बतलाये जाते हैं उनके पुत्र शैलेन्द्र सिंह उर्फ छोटू द्वारा भरतपुर के एक युवक सुमित शर्मा की बेदम पिटाई कर दी गई जिसके बाद युवक को शहडोल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। मृत्यु के पहले युवक द्वारा एक वीडियो भी बनाया गया था जो कि सोशल मीडिया में अब वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर मृतक की बात माने तो उसकी तरफ एक टेलर वाला आ रहा था जिसे उसने रोकने की कोशिश की थी, लेकिन रोकने के बाद भी वह नही रूका। बाद में जब वो भगवानपुर में होटल के पास था, तब वहां वह रूका और आकर मुझसे लड़ाई करने लगा, इसी बीच शैलेन्द्र सिंह उर्फ छोटू वहां आ गया और डंडे से उसके सिर पर लगातार कई बार वार कर दिया। मृतक के सिर से काफी खून निकलता देख शैलेन्द्र सिंह वहां से भाग खड़ा हुआ। जिसके बाद युवक को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भरतपुर ले जाया गया जहां हालत बिगड़ने पर उसे बाद में शहडोल ले जाकर भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई, युवक की मौत के बाद उसके परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है, परिवार का वह इकलौता चिराग था। जिसकी मौत से परिवार को काफी सदमा पहुंचा है। मारपीट की घटना 26 मार्च की बतलाई जा रही है और युवक का निधन कल रविवार को होना बतलाया जा रहा है। मामले में एमसीबी पुलिस के द्वारा अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही या कि रिपोर्ट लिखे जाने की जानकारी नही मिल सकी है।

ब्लॉक अध्यक्ष पर भी लगे हैं आरोप
बेटे द्वारा मारपीट करने से पहले पिता यानी ब्लॉक कांग्रेस भरतपुर अध्यक्ष रविप्रताप सिंह पर भी पंचायत सचिव को आत्महत्या करने पर मजबूर करने का मामला दर्ज है। भरतपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में च्यूल गांव के पंचायत सचिव छत्रपाल ने 22 फरवरी 2022 को फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी थी। मौके पर मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला था। सुसाइड नोट में पंचायत सचिव ने खुदकुशी का कारण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, जनपद सीईओ अनिल अग्निहोत्री और पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार पाण्डेय को बताया था। मामला शांत करने के लिए अनुकंपा नियुक्ति का सहारा लिया गया। मृतक के पुत्र को घटना के चंद दिनों में ही अधिकारियों ने अनुकंपा नियुक्ति दे दिया गया है।
भरतपुर सोनहत विधायक के खास हैं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रहते हैं साथ साथ
भरतपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह के पुत्र पर युवक पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है और युवक की मृत्यु भी हो गई है और प्राथमिकी भी दर्ज नहीं हो सकी है स्थानीय पुलिस थाने में इसकी वजह जो बताई जा रही है उसके अनुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भरतपुर भरतपुर सोनहत विधायक के खास हैं और वह उनके साथ साथ ही क्षेत्र में रहने के दौरान रहते हैं और यही वजह बताई जा रही है की पुलिस प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही है जबकि घायल युवक ने मृत्यु पूर्व जो बयान दिया है उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध है और जिसे देखकर सुनकर समझा जा सकता है की मरते समय घायल युवक ने किस पर आरोप लगाया है और कौन उसका हत्यारा है।
नवीन जिला एमसीबी बना कांग्रेस पदाधिकारीयो के आतंक का गढ, रेणुका सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत
कभी आदिवासियों पर अत्याचार, तो कभी गरीब परिवार के एकलौता बेटे की हत्या, तो सरकारी कर्मचारी सचिव की हत्या लगातार कांग्रेस पदाधिकारियों की गुंडागर्दी जारी है यह कहना है जिला पंचायत की अध्यक्ष रेणुका सिंह का उन्होंने आगे कहा है की एमसीबी जिला मनेद्रगढ चिरमिरी भरतपुर के दूरस्थ अंचल और छत्तीसगढ़ के पहला विधानसभा के भरतपुर में कांग्रेस के पदाधिकारीयो व उनके संरक्षण में उनके लडको के द्वारा गरीबों की हत्या बीच चौराहे में मारपीट कर के कर दी जा रही है। पुलिस को इतना डर है कांग्रेस शासन में की उनको हाथ लगाने से डरती है और एफआईआर तक नही करती है। किसी से छुपा नहीं है की कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष के ऊपर शासकीय कर्मचारी पंचायत सचिव की हत्या का मामले में पुलिस कुछ भी कार्यवाही नही की और मामला शांत हो पाया दिनाक 26 मार्च को बीच चौराहे में मृतक सुमित कुमार शर्मा के ऊपर ताबड़ तोड़ डंडे से सिर पर वार कर के घायल कर दिया गया, जिसका बेहतर इलाज के लिए जिला शहडोल ले जाया गया और मृत्यु साया में पड़े मृतक के द्वारा खुद बताया की ब्लॉक अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह का बेटा शैलेंद्र सिंह उर्फ छोटू के द्वारा डंडे से सिर पर ताबड़ तोड़ मारा गया। कांग्रेस सरकार में कांग्रेसियों का इतना हौसला बुलंद और प्रशासन को डर है की घटना का शिकायत करने के बाद भी भरतपुर में पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं किया गया। मध्यप्रदेश के शहडोल में मृत्यु के बाद एफआईआर दर्ज किया गया। रेणुका सिंह ने कहा की पुलिस अधीक्षक को कॉल करके घटना की जानकारी लेना चाही तो पुलिस कप्तान ने कॉल तक रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा, दोषियों को जल्द पकड़कर कार्यवाही करने की मांग करते हुए मैंने पत्र एसपी के नाम लिखा गया है। दोषियों के ऊपर एफआईआर करते हुए जल्द से जल्द पकड़ कर कार्यवाही नहीं की गई और पुलिस के द्वारा दोषियों को बचाने का काम किया जाएगा तो न्याय के लिए थाना, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव व धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
कांग्रेस की सरकार आई है तो अत्याचार और आतंक बढ़ गया
इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने बताया कि जिला एमसीबी के विधानसभा भरतपुर सोनहत में कांग्रेस के विधायक हैं और जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से अत्याचार और आतंक इतना बढ़ गया है कि आदिवासी,गरीबों और शासकीय कर्मचारियों की हत्या अपराध नहीं आम बात बन गई हैं, कांग्रेसियों का इतना दबाव है कि इस घटनाक्रम की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई, जबकि पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में जिला शहडोल को मृत्यु और इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत एफआईआर दर्ज करती है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क्या 50 लाख की राशि और सरकारी नौकरी प्रदान करेंगे?
रेणुका सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार से मांग की है की उत्तर प्रदेश में चुनाव के समय मृत परिवार को 50-50 लाख देने की घोषणा किए थे वैसे ही छत्तीसगढ़ के पहले विधानसभा के भरतपुर में हुई मृत परिवार के लोगों को पचास लाख रुपए की राशि और सरकारी नौकरी प्रदान करें। जिससे मृतक परिवार को सांत्वना मिल सके।
मृतक के परिजनों का है बुरा हाल, रो रोकर न्याय की लगा रहे गुहार
पूरे मामले में सबसे मार्मिक दृश्य यह रहा कि मृतक के परिजन जो रो रोकर न्याय की गुहार लगा रहें हैं और सत्ता के दबाव के कारण अभी तक स्थानीय पुलिस अपराध पंजीबद्ध करने में आनाकानी कर रही है जबकि मृतक का वीडियो घायल अवस्था का सोशल मीडिया पर तैर रहा है जिसमे वह अपने ऊपर प्राणघातक हमला करने वालों का नाम बता रहा है। कुल मिलाकर कांग्रेस नेता का पुत्र मामले में आरोपी है इसलिए ही पुलिस पीडि़त परिवार को न्याय दिला पाने में खुद को मजबूर पा रही है जो देखने वाली बात है।
क्या एमसीबी पुलिस कांग्रेस नेता के पुत्र को करेगी गिरफ्तार,या फरार होने का देगी मौका?
पूरे मामले में अब यह देखने वाली बात होगी की क्या एमसीबी जिले की पुलिस कांग्रेस नेता के पुत्र को समय रहते गिरफ्तार करती है या उसे फरार होने का मौका देती है उसे बचाती है। वैसे मृतक का घायल अवस्था में जो बयान वीडियो रूप में उपलब्ध है उसके अनुसार प्रथम दृष्टया किसी और सबूत की पुलिस को जरूरत ही नहीं है कांग्रेस नेता के पुत्र को गिरफ्तार करने के लिए।
मारपीट का भी मामला स्थानीय पुलिस ने कांग्रेस नेता पुत्र पर नहीं किया है दर्ज
मृत युवक ने अपने ऊपर हुए प्राणघातक हमले के उपरांत ही कांग्रेस नेता पुत्र पर हमला करने का आरोप लगाया था जिसका विडियो उपलब्ध है अब युवक की मृत्यु भी हो गई है। पुलिस ने मारपीट का भी मामला दबाव में दर्ज नहीं किया है क्योंकि भरतपुर सोनहत विधायक के करीबी हैं कांग्रेस नेता जिनके पुत्र पर है आरोप।