रामानुजनगर@सचिव संघ रामानुजनगर के द्वारा शासन आदेश की प्रति जला किया विरोध

Share


हड़ताल पर डटे रहेंगे सचिव

रामानुजनगर,03 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)।अपनी शासकीयकरण की मांग को लेकर विगत 16.03.2023 से बैठे पंचायत सचिव के हड़ताल पर बैठने के कारण राज्य शासन के विभिन्न पंचायतीय कार्य प्रभावित होता देख अब शासन हड़ताल पर बैठे सचिवों को अब डराने के आदेश पारित कर हड़ताल मे बैठे सचिवों को 24 घंटे के भीतर काम पर लौटने के लिए आदेश पारित किया गया हैं जिसका विरोध कर आज जनपद पंचायत रामानुजनगर के सचिव संघ के द्वारा शासन के आदेश की प्रति जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस संबंध मे जब सचिव संघ के उपाध्यक्ष राजीव चक्रधारी के द्वारा कहा गया कि यह आदेश शासन की दमनकारी नितियों को दर्षाता हैं क्योकि हमारे द्वारा लंबे समय से एक की मांग किया जा रहा हैं उस मांग को कई बार आष्वासन देने के बाद भी पूरा नही किया जा रहा हैं । सचिव संध के इस आदेश का विरोध कर इनकी प्रतियों को जला कर यह संदेष देना चाहते हैं कि हम शासन के इस प्रकार की घमकी से डरने वाले नही हैं और जब तक हमारी मांग पूरा नही होता तब तक हम काम बंद कलम बंद के तहत् हड़ताल पर डटे रहेंगे। इस दौरान सुनील कुमार देवांगन, श्रीधन राजवाड़े, जैनुल खान, राजकुमारी, देवराजेन्द्र सिंह, अषोक साहू, सतमेष्वर देवांगन, विकास गुप्ता, पवन कुमार सिंह, बिहारी राजवाड़े, सुरेष सिंह, षिवषंकर सिंह सहित काफी संख्या मे सचिव उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply