अंबिकापुर@विभागीय मिली-भगत से हो रहा शासकीय भूमि पर अवैध खनन : भाजयुमो

Share


अंबिकापुर,03 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)।भारतीय जनता युवा मोर्चा दरिमा मंडल द्वारा मालगावां खुर्द में शासकीय भूमि में हो रहे अवैध खनन को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। भाजपा के जिला मंत्री विजय व्यापारी एवं भाजयुमो के जिला महामंत्री संजीव वर्मा की उपस्थिति में दारिमा मंडल के अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में अवगत कराया कि शासकीय भूमि इसमें अवैध खनन हो रहा है जिसमें समस्त खनिज विभाग का प्रशासन तंत्र मिला हुआ है। उन पर कोई भी लगाम नहीं है और खनन के दौरान जो ट्रैक्टर चल रहे हैं। उसमें लगभग चालक नाबालिक हैं ट्रैक्टर चलाने की गति में कोई नियंत्रण नहीं है 4 दिन पहले एक व्यक्ति की ट्रैक्टर में दबने से मृत्यु भी हो चुकी है। रोड में मिट्टी और बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से मलगावा खुर्द एवं आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हैं और लगातार दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। भाजयुमो दरिमा मंडल द्वारा ज्ञापन के माध्यम से तत्काल हो रहे अवैध उत्खनन को रोकने ट्रैक्टर चलाने वाले नाबालिक चालकों तत्काल कार्यवाही की मांग की गई। इस दौरान भाजयुमो महामंत्री दीपक पैकरा, उपाध्याक्ष दिलीप कश्यप, दिनेश यादव, मंत्री शिवचरण गिरी, पंचम टेकाम, प्रकार प्रसार प्रमुख सार्थक राय, कार्यालय प्रभारी शैलेष यादव उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply