अंबिकापुर,03 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। आज़ाद सेवा संघ छाीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपकर बताया कि आए दिन शहर में बिजली की कटौती बढ़ती जा रही है जिससे शहरवासी काफी परेशान हैं। बिजली की कटौती घण्टो-घण्टो भर के लिए रहती है। कुछ दिनों में गर्मी का मौसम आने वाला है जहां देर तक बिजली कटौती के कारण आम जन को बहुत परेशानी होती है, विद्युत सम्बन्धित गर्मी से पूर्व ही मेंटेनेंस का कार्य किया जाना जरूरी है। जिससे बिजली कटौती कम से कम हो। इसके साथ ही आम जन द्वारा कटौती के कारण जानने के लिए हेल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क किया जाता है तो बिजली ऑफिस का कॉल नही लगता। कॉल बन्द बताता है नही तो व्यस्त बताता है इसके साथ ही बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा आम नागरिको को उचित आश्वासन नही मिलता। विद्युत विभाग द्वारा नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है परंतु उस पर कॉल करने पर प्रतिक्रिया नहीं मिलती है जिससे आम जन को परेशानी होती है।इसको देखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ द्वारा महत्वपुर्ण मुद्दों पर जल्द से जल्द कार्यवाई की जाने साथ ही शहर के विभिन्न विद्युत हिस्सों के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए जाने एवं विभाग द्वारा हेल्पलाईन नम्बर में बदलाव होता है तो नए हेल्पलाईन नम्बर को शहर के विभिन्न हिस्सों तक पहुचाने हेतु कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया जिससे आम जन के समस्याओं का समाधान हो सके। इस दौरान संघ के अभिनव चतुर्वेदी, सोनू सिंह, राजेन्द्र सिंह, विवेक दास, विशाल संजय आदि सदस्य उपस्थित रहे।
