कोरबा,02 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली एवं मान. छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार मान. उच्चतम न्यायालय के द्वारा रिट पिटीशन (क्रिमिनल) क्रमांक 04/2021 ‘‘जमानत देने के लिए नीतिगत रणनीति‘‘ एवं एसएलपी (क्रिमिनल) 529/2021 सोनाधर बनाम छ.ग. राज्य में समय पर दिए गए दिशा-निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए छाीसगढ़ राज्य के सभी जेलों में दिनांक 02 अप्रैल 2023 को जेल में निरूद्ध बंदियों की रिहाई के संबंध में ‘‘राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत‘‘ का आयोजन किया गया। वृहद लोक अदालत जिला जेल कोरबा एवं उपजेल कटघोरा में आयोजन किया गया जिसमें श्री कृष्ण कुमार सूर्यवंशी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोरबा,रमेश कुमार चैहान, न्यायिक मजिस्ट्रेट कोरबा एवं जेल में निरूद्ध बंदियों में से कई बंदियों के प्रकरण प्रतिबंधात्मक धाराओं से संबंधित होते हैं जिसे निराकृत किए जाने हेतु कार्यपालक मजिस्ट्रेट कोरबा/ कटघोरा सहित कुल 04 खंडपीठ का गठन किया गया था। जेल लोक अदालत का आयोजन कर न्यायिक अधिकारियों ने स्वयं जेल में जाकर विचाराधीन बंदियों के प्रकरण में बंदियों का कथन अभिलिखित कर अधिक से अधिक विचाराधीन बंदियों के रिहाई किए जाने का प्रयास किया गया। उक्त वृहद जेल लोक अदालत में जेल में निरुद्ध बंदियों के प्रकरणों में अपराध स्वीकार करना, प्ली बारगेनिंग एवं शमनीय प्रकरण एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं से संबंधित में कुल 18 प्रकरण रखे गए थे जिसमें 03 प्रकरणों का सफलता पूर्वक निराकरण किया गया, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कोरबा एवं कटघोरा के द्वारा कोई भी प्रकरणों का निराकरण नहीं किया गया। उक्त जेल लोक अदालत में श्रीमती शीतल निकुंज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा,मान सिंह यादव, चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल, श्रीमती अनिता चाको, प्रमोद अवस्थी, अधिवक्ता कोरबा, रवि आहूजा, एवं माईकल किस्पोट्टा, अधिवक्ता कटघोरा उपस्थित थे। सहायक जेल अधीक्षक विजयानंद सिंह के द्वारा उक्त वृहद जेल लोक अदालत विचाराधीन बंदियों के रिहाई किए जाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए जेल लोक अदालत के कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान किया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …