सूरजपुर@नवोदय में वार्षिक परीक्षा फल हुई घोषित

Share


सूरजपुर,02अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। जवाहर नवोदय विद्यालय-बसदेई, सूरजपुर में कक्षा छठवीं, सातवीं ,आठवीं, नौवीं एवं ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के परीक्षा फल की घोषणा की गई। वर्ष 2022- 23 का परीक्षा परिणाम पूरे विद्यालय का शत प्रतिशत रहा। प्रातः कालीन सभा में विद्यालय के समस्त कक्षा शिक्षकों ,उप कक्षा शिक्षकों ,सदन प्रभारियों एवं उप सदन प्रभारियों एवं प्राचार्य की गरिमामय उपस्थिति में परीक्षा विभाग के सी. कुजुर, डी.आर.कंवर एवं अमित जी के समवेत कार्यकुशलता से सुनियोजित एवं निर्धारित समयानुसार ही परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। परीक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त विद्यार्थियों को मंच पर बुलाकर कक्षा शिक्षकों एवं प्राचार्य के हाथों सम्मानित किया गया एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कक्षा छठवीं अ से ईसान राय, तेजस्वी प्रताप , प्रिंसी साहू ने प्रथम ,द्वितीय, तृतीय, कक्षा छठवीं ब से तन्मय पटेल, आयुष कुमार साहू, नमन कुमार ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय, कक्षा सातवीं अ से हर्ष तिवारी ,आकाश कसेरा, लक्ष्मी पैकरा ने प्रथम ,द्वितीय, तृतीय , कक्षा सातवीं ब से रेजाइना गवेल, संजना सिंह पैकरा, शिवांश दुबे ने प्रथम ,द्वितीय, तृतीय, कक्षा आठवीं अ से चित्रांश साहू ,आकृति गुप्ता, अर्पित गुप्ता ने प्रथम, द्वितीय ,तृतीय कक्षा आठवीं ब से जुगेश कुमार साहू ,समरेंद्र मिश्रा, खुशी कुशवाहा ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ,कक्षा 9 वी अ से प्रख्यात जायसवाल, पवित्रा पटेल ,सक्षम द्विवेदी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय , कक्षा 9 वी ब से रिया साहू, ओम रुहेल, जीत राय ने प्रथम, द्वितीय ,तृतीय ,कक्षा 11 वीं विज्ञान से हरिकांत राजवाड़े, मान्यता गुप्ता ,सौम्य गुप्ता ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, कक्षा 11 वीं वाणिज्य से रौनक अग्रवाल, श्रिया गुप्ता, ऋषभ गुप्ता ने प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। समस्त कक्षाओं में कक्षा छठवीं एवं छठवीं का के विद्यार्थी तन्मय पटेल एवं ईशान रॉय क्रमशः98.50 प्रतिशत एवम 98.17 प्रतिशत लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया। नवीन शैक्षणिक सत्र के इस परीक्षा परिणाम के अवसर पर विद्यालय के सम्मानित शिक्षकों में डॉ.जेड एच सिद्दीकी, डी.आर. कंवर, सी. कुजुर, आशुतोष कुमार सिंह, आर. के. धनगुन, मुकेश कुमार सोनी, अमित कुमार, ए के मीणा ,उमेश कुमार, सुश्री शिखा सुरेला,एम.के. श्रीवास्तव, सुश्री पद्मिनी तिवारी, रमा सोलंकी ,सिराजी, सुश्री सुनीता देवी, रमेश कुमार सुश्री सोनम गुप्ता एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेंद्र यदु जी ने परीक्षा विभाग , प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान , विद्यालय में सर्वाधिक श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एवं समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। समस्त कक्षा शिक्षकों के माध्यम से प्रत्येक कक्षा के समस्त विद्यार्थियों को उनके प्रगति पत्र प्रदान किए गए । आगामी कक्षा व उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रदान की गई।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply