सूरजपुर@पंडो जनजाति के लोगो को किया गया अन्त्योदय राशनकार्ड का वितरण

Share


सूरजपुर,02अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत परशुरामपुर के सरपंच लालकेश्वर सिंह सरुता के द्वारा पंडो जनजाति लोगो को अन्त्योदय राशनकार्ड बनवाकर वितरण किया गया। जो कि पंडो जनजाति राष्ट्रपति के दाक पुत्र कहे जाते हैं और सबसे पिछड़ी जनजाति के अन्तर्गत आते हैं। कई वर्षो से राशनकार्ड से वंचित रहे। लेकिन युवा सरपंच लालकेश्वर सिंह सरुता के आने के बाद कई दर्जन पंडो परिवार को राशन कार्ड बनवाकर लाभ दिलाये है।उस परिवार को अन्त्योदय कार्ड मिलने से काफी खुशी हो रही है। और हर पारा मोहल्लों में सरपंच को दुआ आशीर्वाद मिल रहा है। परशुरामपुर के जनताओ का कहना है जब से युवा सरपंच बने हैं तब से लगातार गांव में जनहित का कार्य हो रहा है। कार्ड मिलने वाले परिवार मुगों बाई पंडो, अनिल कुमार पंडो,सुनील कुमार पंडो, कौशल्या पंडो, गीता पंडो, बसमतिया पंडो, सोनम पंडो, सुरेखा पंडो,?हिरोन्दिया पंडो,इन सभी परिवार को वितरण किया गया। और सरपंच ने लगातार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर मे जो भी माताओं के द्वारा प्रसव कराया जाता है तो उस माताओं को साड़ी देकर सम्मान किया जाता है।अभी कमलेश्वरी पति दल साय जाति गोंड, और फुलमेत बाई पति रमेश कुमार जाति गोंड।इन सभी माताओं को सरुता के द्वारा सम्मानित किया गया। साड़ी मिलने पर उस परिवार में काफी खुशी और प्रशंसा करते हुए सरपंच को बधाई देते हुए कहा कि कभी भी हम जैसे माताओं को सम्मानित नहीं मिला था। सरपंच लालकेश्वर सिंह सरुता ने सभी माताओं को बधाई दिये। कार्ड वितरण के दौरान उपस्थित नितिश कुमार केवट उपसरपंच प्रतिनिधि एवं इसराइल मो पंच प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Share

Check Also

प्रतापपुर@प्रतापपुर में विधायक और पार्षद ने महिलाओं को वितरित किया योगा किट

Share स्वस्थ जीवनशैली के लिए दिया संदेशप्रतापपुर 24 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। आज नगर में आयोजित …

Leave a Reply