अंबिकापुर, 10 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवाा आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीतापुर को बेहतर चिकित्सा प्रबंधन एवं गुणवाा हेतु एनक्यूएएस सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीतापुर को 83.64 प्रतिशत अंक मिले जो राज्यभर मे सर्वाधिक है। राष्ट्रीय स्तर से 01 एवं 02 फरवरी 2023 को डॉ. हर्शाला सुधारकर वेदक, कोल्हापुर, महाराष्ट्र डॉ0 एस0 प्रवीण श्राजमुदी, आन्ध्रप्रदेश के द्वारा मूल्यांकन किया गया था।
एनक्यूएएस के अनुसार किसी सुविधा केंद्र के लिए कुछ महत्वपूर्ण अनुमोदन या प्रमाणन प्राप्त करना अनिवार्य है वहीं कायाकल्प सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वच्छता, साफ-सफाई और संक्रमण नियंत्रण कार्यप्रणाली को बढ़ावा देने हेतु एक पहल है। इस पहल के तहत सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का मूल्यांकन किया जाएगा और ऐसी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाएं जो स्वच्छता, साफ-सफाई और संक्रमण नियंत्रण के प्रोटोकॉल के अनुकरणीय प्रदर्शन मानकों को प्रदर्शित करेंगी उन्हें पुरस्कार और प्रशस्ति प्रदान किया जायेगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …