कोरबा@ग्रीष्म काल आने से पूर्व बिजली वितरण विभाग की खुली पोल,अचानक बीच सड़क गिरा 11 केवी का खंबा

Share


कोरबा,01 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के निहारिका क्षेत्र स्थित शिवाजी नगर सबस्टेशन मुख्य मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 11 केवी का खंबा जंग लगने की वजह से अचानक भरभरा कर बीच सड़क पर गिर पड़ा गनीमत यह रही कि गिरने से किसी प्रकार का दुर्घटना नहीं हुआ और ना ही कोई हताहत हुआ क्योंकि यह मार्ग हमेशा लोगों की आवाजाही बनी रहती है लेकिन घटना के वक्त रोड पर कोई नहीं था विद्युत वितरण विभाग की घोर लापरवाही की वजह से एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी । घटना की सूचना मिलते ही विद्युत वितरण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए इसे विभाग की लापरवाही ही कहेंगे कि इस तरह की घटना हुई बता दें कि विद्युत वितरण विभाग द्वारा पूरे साल मेंटेनेंस के नाम पर शटडाउन लेकर मेंटेनेंस कार्य किया जाता है पर जिस तरह से यह घटना हुई उससे तो यही लगता है कि या तो मेंटेनेंस ठेकेदार काम को सही ढंग से निर्वहन नहीं कर रहा या फिर वितरण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कार्य शुरू एवं कार्य के अंत होने तक के बाद निरीक्षण नहीं किया जा रहा कोरबा शहर में कई ऐसे विद्युत पोल है जो जर्जर स्थिति में है और कभी भी इससे दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता , इसकी जानकारी वितरण विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदारों को भी है पर वितरण विभाग द्वारा बदला क्यों नहीं जा रहा यह समझ से परे है अब देखना होगा कि इस दुर्घटना के बाद विभाग के उच्च अधिकारी इस विषय को कितनी गंभीरता से लेते हैं या फिर जांच के नाम पर इस मामले को भी लीपापोती कर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply