लखनपुर,31 मार्च 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम कूसू हाई स्कूल खेल मैदान में गांव के ही चंदेश्वर रजवाड़े के द्वारा कजा कर मकान बनाया गया था।अवैध कजा कर मकान निर्माण को लेकर ग्रामीणों के द्वारा 22 मार्च को इसकी शिकायत तहसीलदार से की गई थी। तथा ग्राम पंचायत में सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हाईस्कूल मैदान से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने सहमति जताई। हाईस्कूल मैदान से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने चंदेश्वर राजवाड़े को 4 दिनों का समय भी दिया गया था। अतिक्रमण नहीं हटाए जाने के बाद पंचायत की ओर से अतिक्रमण कारी चंदेश्वर राजवाड़े को नोटिस दिया गया तथा 29 मार्च को तहसील कार्यालय पहुंच अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था साथ ही अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की गई थी। आज लखनपुर नायब तहसीलदार प्रांजल गोयल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे व राजस्व विभाग की उपस्थिति में ग्राम सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों के द्वारा हाई स्कूल खेल मैदान से मकान को ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाया गया। इसी दौरान अतिक्रमणकारी चंदेश्वर रजवाडे के द्वारा ग्रामीणों के साथ गाली गलौज कर टांगी से प्रहार किया गया गनीमत रही कि किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …