Breaking News

रायपुर@आधी रात के बाद गुलजार होता है रंगीन रात होटल सिमर में

Share


राजधानी के कई नामी-गिरामी कुख्यात अपराधियों का अड्डा रात 12:00 बजे के बाद इस होटल में जमा रहता है
जब रात गहराती है और अपने दामन मैं काली चादर लपेट लेती है तब गुलजार होता है राजधानी का होटल सिमर
-दुलारे अंसारी-
रायपुर,30 मार्च 2023 (घटती घटना )।
जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का यह चरितार्थ हो रहा है रायपुर की राजधानी से लगे ग्रामीण क्षेत्र में बने होटल सिमर में जब रात गहराती है और अपने दामन मैं काली चादर लपेट लेती है तब गुलजार होता है राजधानी का होटल सिमर इस होटल में हर रात 11:00 बजे के बाद शटर बंद कर शराब का व अन्य विभिन्न प्रकार के नशे का दौर चलता है। सूत्रों की मानें तो यह सब राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र से लगे हुए विधानसभा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आमा सिवनी ग्राम के मुख्य मार्ग पर होटल सिमर के नाम से चल रहे या पब अपराधिक गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है इसके संचालक नितिन मोटवानी है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के कई नामी-गिरामी कुख्यात अपराधियों का अड्डा रात 12:00 बजे के बाद इस होटल में जमा रहता है हालात है होटल का लाइसेंस 11:00 रात तक के खुले जाने का दिया हुआ है लेकिन राजनैतिक रसूख वाह स्थानीय पुलिस के सहयोग के चलते या होटल सुबह 6:00 बजे तक गुलजार रहता है जिसमें शराब से लेकर कई अन्य नशे का सामान भी इस्तेमाल किया जाता है वह शहर के बिगड़े नहीं वहां जाकर इसका लुत्फ उठाते हैं यही नहीं बल्कि शहर के युवा वर्ग व युवतियां में यहां पर का शराब बीयर पीते देखे जा सकते हैं लेकिन संचालक नितिन मोटवानी की राजनीतिक रसूख के चलते खुद ही अपनी निगरानी में इस होटल के कारगुजारी यों को नजरअंदाज करती है मामले की जानकारी लेने के लिए हमारे संवाददाता ने जब खुद ही इसकी पड़ताल की तो यह मामला सामने आया है संवाददाता द्वारा खुद ही पड़ताल करने के लिए रात 12:00 बजे के बाद वहां जाने पर उन्हें चोर दरवाजे से अंदर एक निश्चित रकम लेकर एंट्री दी गई तो उन्होंने देखा कि शहर के तमाम बिगड़े जातियां विभिन्न प्रकार के नशे करते हुए डांस करते मिले।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply