बिलासपुर@चुनाव के दो तीन महीने पहले लूंगा फैसलाःधर्मजीत सिंह

Share


बिलासपुर ,29 मार्च 2023 (ए)
। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह के कांग्रेस प्रवेश के बयान पर राजनीतिक गलियारे में खलबली मच गई है. महंत के बयान के बाद कांग्रेस-बीजेपी प्रवेश को लेकर विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा, अब तक पार्टी में प्रवेश को लेकर ना तो भाजपा की तरफ से पहल हुई है ना मैंने पहल किया है और ना ही कांग्रेस पार्टी की तरफ से पहल हुई है ना मैंने पहल किया है. विधायक धर्मजीत ने कहा, मैं चुनाव से ठीक दो-तीन महीने पहले फैसले लूंगा. जो भी फैसले करूंगा सोंच समझकर करूंगा. चरणदास महंत का जो बयान था वह मेरे लिए व्यक्तिगत बहुत प्रेम रखते हैं, मैं भी उनका बहुत आदर करता हूं. मेरे लिए जो उन्होंने संभावना व्यक्त किया है इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।
चरणदास महंत ने लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को लेकर कहा था कि धर्मजीत सिंह अपने आप में कद्दावर नेता हैं, हम लोग तो चाहेंगे हमारे साथ रहें, लेकिन किसी कारण से वो जहां चाहे जा सकते हैं, मगर रहेंगे हमारे साथ और हमारे दिल में ही. मैं अभी भी उन्हें कांग्रेस प्रवेश कराने का पहल कर रहा हूं. वो कद्दावर नेता हैं, उनके लिए सबके दरवाजे खुले हैं.बता दें कि 2018 विधानसभा चुनाव में धर्मजीत सिंह ने जेसीसीजे (छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस) की टिकट पर चुनाव जीता था, लेकिन कुछ महीने पहले उन्हें जेसीसीजे ने निष्कासित कर दिया था, जिसके बाद से उनके बीजेपी-कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब तक धर्मजीत सिंह किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं.


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply