अंबिकापुर, 29 मार्च 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के सरगुजा संभाग अध्यक्ष सौरभ यादव ने शनिवार को सरगुजा संभाग के सूरजपुर, सरगुजा, राजपुर, बलरामपुर, जशपुरनगर के जिला स्तरीय दौरा कार्यक्रम में शामिल हुए। सर्वप्रथम संभाग अध्यक्ष ने आगामी कार्य योजना को लेकर सूरजपुर, सरगुजा एवं बलरामपुर में प्लेसमेंट कर्मचारियों की बैठक ली। उक्त बैठक में संभाग अध्यक्ष के द्वारा नियमितीकरण सहित 3 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक 3 दिवसीय धरना-प्रदर्शन के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान महासंघ के संभाग अध्यक्ष सौरभ यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष संजय ऐडे के नेतृत्व में 3 सूत्रीय मांग प्लेसमेंट, ठेका प्रथा को समाप्त कर, प्लेसमेंट कर्मचारियों को नगरीय निकायों में समायोजन करने, नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को नियमित करने तथा नियमितीकरण तक 62 वर्ष की आयु तक नौकरी की सुरक्षा प्रदान एवं किसी भी प्लेसमेंट कर्मी को सेवा से पृथक न किये जाने को लेकर हमने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को कई बार अवगत कराया है और ज्ञापन भी सौंपा है। विदित हो कि छाीसगढ़ में 14 नगर पालिक निगम, 43 नगर पालिका परिषद एवं 113 नगर पंचायतों सहित कुल 170 नगरीय निकायों में कार्यरत समस्त प्लेसमेंट कर्मचारियों का संगठन है एवं अपने सदस्यों के हितार्थ 3 सूत्रीय मांग को विगत वर्षों से निरतंर संघर्षरत हैं। इस दौरान सरगुजा संभाग के पदाधिकारी सुशील भारती, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष यास्मीन खातून, उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर, दुर्गा देवी, कोषाध्यक्ष अनिल, सरगुजा जिला अध्यक्ष शैलेष अपगडे, बलरामपुर जिला अध्यक्ष अनुराग तिवारी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला अध्यक्ष संतोष दीवान, सूरजपुर जिलाध्यक्ष लीला देवी, निकाय अध्यक्ष अजय चौधरी, कृष्णा पावले, गौतम कुमार सहित महासंघ के पदाधिकारी व कर्मचारी सदस्यगण मौजूद रहे।
