लखनपुर,29 मार्च 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम कुसु में गांव के ही एक दबंग द्वारा हाई स्कूल के खेल मैदान में अतिक्रमण कर मकान बनाया गया है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों के द्वारा 22 मार्च दिन बुधवार को लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंच लखनपुर तहसीलदार श्रीमती गरिमा ठाकुर को ज्ञापन सौंप शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।नायाब तहसीलदार प्रांजल गोयल अपने टीम के साथ 24 मार्च को कूसु पहुंच जांच कर 4 दिनों के भीतर शासकीय भूमि से अतिक्रमण खाली कराए जाने को लेकर चंदेश्वर राजवाड़े को 4 दिनों का समय दिया गया था । परन्तु अतिक्रमण कारी के द्वारा शासकीय खेल मैदान में मकान बना लिया गया। मकान बनने पश्चात 29 मार्च को ग्रामीण लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंच अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की है। जिस पर प्रशासक टीम के द्वारा कार्यवाही को लेकर आश्वासन दिया गया है। वही ग्राम सरपंच प्रतिभा सिंह ,पंच सोनाराम ,पंच, संगीता सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कुसु बरपारा निवासी चंदेश्वर रजवाडे के द्वारा हाईस्कूल मैदान में अवैध तरीके से अतिक्रमण कर मकान का निर्माण कर लिया गया। अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर पूर्व में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया था साथ ही ग्राम पंचायत में ग्राम सभा बैठक की गई बैठक उपरांत हाईस्कूल मैदान में अतिक्रमण कर मकान बनाए जाने को लेकर चर्चा की गई जिस पर सभी ने अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर सहमति जताई साथ ही पंचायत की ओर से हाई स्कूल भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर कहा गया। अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर ग्राम सभा प्रस्ताव कॉपी सहित ज्ञापन एसडीएम शिवानी जायसवाल को सौंपा गया है। साथ ही शासकीय खेल मैदान से मकान तोड़ कर अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की गई है।ज्ञापन सौंपने के दौरान सरपंच प्रतिभा सिंह, पंच सोना राम, पंच संगीता सिंह, मोहित सिंह, बबलू सिंह, पंच शिवकुमार, उपसरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।
