मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि राज्य में
9.17 लाख नए वोटर्स हैं जो पहली बार मतदान करेंगे
10 मई को वोटिंग, 13 मई को आएंगे नतीजे
बेंगलुरु,29 मार्च 2023(ए)। भारतीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है और राज्य में एक चरण में वोट डाले जाएंगे. सभी 224 सीटों पर 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतों की गणना होगी। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है.
कर्नाटक के चुनावी बिगुल का काउंटडाउन शुरू हो गया है। चुनाव आयोग ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। कर्नाटक की 224 सीटों पर एक चरण में विधानसभा चुनाव होगा।
राज्य में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि राज्य में 9.17 लाख नए वोटर्स हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। 1 अप्रैल को जिनकी उम्र 18 साल हो रही है, वे भी वोट कर सकेंगे।
224 ऐसे बूथ बनाए गए हैं, जिनमें यूथ कर्मचारी तैनात रहेंगे और 100 बूथों पर दिव्यांग कर्मचारी तैनात रहेंगे। बता दें कि कर्नाटक में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। कांग्रेस इस बार सत्ता में वापसी के लिए पूरी दमखम के साथ जुटी है।
80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव करवाना हमारी प्राथमिकता है। 224 विधानसभा सीटें हैं, राज्य में करीब 17 हजार वोटर्स ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 साल के पार जा चुकी है। कर्नाटक में 5.22 करोड़ कुल मतदाता हैं। उन्होंने कहा, आयोग का अच्छा फैसला ये है कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान की सुविधा शुरू की गई है।
कर्नाटक के साथ क्यों नहीं हुआ वायनाड लोकसभा उपचुनाव का ऐलान,क्या कहा चुनाव आयोग ने
चुनाव आयोग ने बुधवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान करते वक्त चार विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान किया। लेकिन, वायनाड सीट पर चुनाव का ऐलान नहीं किया।
इस दौरान आयोग ने हाल ही में खाली हुई केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनावों का ऐलान नहीं किया गया। मानहानि केस में दो साल की सजा मिलने के बाद राहुल गांधी की वायनाड सीट से लोकसभा सदस्यता रद्द हो गई है।
इसलिए नहीं किया गया उपचुनाव का ऐलान
वायनाड सीट पर उपचुनाव का ऐलान नहीं करने पर चुनाव आयोग का बयान सामने आया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक सीट खाली होने पर उपचुनाव कराने के लिए हमारे पास छह महीने का समय होता है। ट्रायल कोर्ट ने न्यायिक उपाय के लिए राहुल गांधी को 30 दिन का समय दिया है। इसलिए, हम इंतजार कर रहे है।
कर्नाटक के रण में केजरीवाल सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान कर दिया है कि उनकी आम आदमी पार्टी कर्नाटक के चुनावी रण में भाग्य आजमाने वाली है। केजरीवाल ने कहा है कि पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। साथ ही केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी जालंधर लोकसभा सीट का उपचुनाव भी लड़ेगी। केजरीवाल ने यह एलान विधानसभा में भाषण देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिया है।
जालंधर लोकसभा सीट का उपचुनाव
पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का भी एलान कर दिया गया है। बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग ने तारीख का एलान किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने जालंधर उपचुनाव की तारीख की घोषणा की है। बता दें कि जालंधर में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी। इस एलान के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उपचुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।
विधानसभा में भाजपा पर जमकर बरसे अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन और सिसोदिया की कनपटी पर बंदूक रखकर पूछा गया कि या तो जेल चुनिए या फिर भाजपा चुनिए। बता दें कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई और ईडी ने कुछ ही दिनों पहले गिरफ्तार किया था। इसके बाद सिसोदिया ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। सिसोदिया के साथ-साथ सत्येंद्र जैन ने भी इस्तीफा दिया था।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …