रामानुजनगर@पी.एम आवास हितग्राहियों को शिविर लगाकर किया गया किश्त जारी

Share


विधायक प्रेमनगर खेलसाय ने क्लीक कर जारी की करोड़ो की राशि

रामानुजनगर,28 मार्च 2023 (घटती-घटना)। पी.एम. आवास योजना के अंतर्गत खण्ड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजना रामानुजनगर के सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के सभागार मे सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक प्रेमनगर के उपस्थिती मे आयोजित किया गया। सर्वप्रथम उपस्थित अध्यक्ष के द्वारा छाीसगढऋ महतारी की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलीत किया षिविर का आरंभ राजकीय गीत के साथ किया । जनपद पंचायत रामानुजनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय राय के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत कर आवास योजना के उद्वदेष्य के विषय पर हितग्राहियों को जानकारी प्रदान किया। आवास योजना के जिला जिला समन्वयक दीपक साहू के द्वारा योजना के लक्ष्य, प्रतीक्षा सूची व योजनाओं के क्रियान्वयन आदि अनेको बिन्दुओं को विस्तार पूर्वक समझाया साथ ही एस.डी.एम. रामानुजनगर श्री उाम रजक जी ने योजनान्तर्गत जारी राषि का सदुपयोग कर अच्छा मकान समय पर बनाने हेतु कहा अन्यथा राशि की वसूली की कार्यवाही का भी प्रावधान होता है एैसा राषि प्राप्त हितग्राहियों को बताया। तदोपरांत मुख्य अतिथि खेलसाय जी के द्वारा चयनित हितग्राहियों को जिन्हे इस योजना से आवास स्वीकृत हुई है उन्हे सांकेतिक रूप् से डिजिटल प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी किया गया, इस योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत रामानुजनगर मे कुल 605 नये आवास की स्वीकृति हाल मे ही प्रदान किया गया था, इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2020 – 21 में रामानुजनगर जनपद अंतर्गत कुल 400 हितग्राहियों को 25000 रूप्ये के मान से एक करोड़ रूप्ये विधायक खेलसाय सिंह जी ने क्म्प्यूटर के एक क्लिीक मात्रा से सीधे हितग्राहियों के खाते मे हस्तांतरित किया इसके अलावा विगत वर्षो से लंबित निर्माणाधीन आवासों के लिए भी हितग्राहियों के खाते मे 1 लाख 42 हजार रूपये हस्तांतरिक किया गया साथ ही साथ इस वर्ष रामानुजनगर जनपद क्षेत्र से चयनित 1216 हितग्राहियांे आवास को प्रथम किस्त की राशि 3.04 करोड़ आवास निमार्ण के लिए जारी किया षिविर मे उन आवास हितग्राहियांे को भी संम्मानित किया गया जिनके द्वारा आवास तयसमय के अंदर अच्छा आवास का निमार्ण किया गया । कार्यक्रम को रामानुजनगर जनपद के उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता के द्वारा भी संबोधित किया गया अपने संबोधन मे उनके द्वारा कहॉ गया कि यह बहुत सुखद समय है जब हितग्राहियों को अपने आवास की राषि उनके खाते मे हस्तांतरित कर दिया जा रहा है इस राषि से वे अपना आवा जल्द निमार्ण कर सकेगे ।
कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेष राजवाड़े ने आवास से संबंधितो को कहॉ कि इस प्रकार की गतिविधियों से स्पष्ट है शासन की इस योजना के क्रियान्वयन मे कोई रूकावट नही है राज्य के नोड़ल मे आवास निमार्ण हेतु राशि की कोई कमी नही है आपको आवास पूर्ण करने के लिए राशि मांग अनुसार तत्काल जारी किये जाने की आदेश संबंधितों को दिया गया है बषर्ते आपको दिया गया राषि का उपयोग आप अपने आवास निमार्ण मे करे और जल्द आवास का निमार्ण कार्य करा ले। अक्सर कुछ लोग जिन्हे आवास हेतु राषि आवंटित किया जात है वे उन राषि का दुरूपायेग करते हैं कई लोग तो राषि का गबन कर उन्हे अन्य चीजो मे खर्च कर देते है जो बहुत गलत है जिससे उनका आवास अपूर्ण रहता है बल्कि उन्हे तो उन राषि मे कुछ अपना राषि जोड़कर आवास को और बड़ा बना चाहिए इस प्रकार अपना आवास बनाने का सपना साकार कर सकता हैं।
मुख्य अतिथि के द्वारा अपने संबोधन मे कहॉ गया कि पक्का मकान बनाने का सपना हर व्यक्ति का होता हैं जिसे साकार करने के लिए इंसान कई-कई वर्षो तक रूपया पैसा जुटाता है, इस सपना पूरा करने के लिए शासन के अभिनव पहल की है आप सभी का आगे आकर गुणवाापूर्ण आवास तैयार करना चाहिए योजना मे किसी प्रकार की बिचौलियांे या किसी के भी सिफारिश की गुजांइन ना हो इस लिए आवास की राशि सिधे हितग्राहियों के खाते मे डाला गया हैं।
इस दौरान कई हितग्रहियों के अपने अपने भावनाओं की अभिव्यक्त किया और किष्तों की राषि प्राप्त होने पर आभार व्यक्त किया इस संपूर्ण कार्यक्रम मे लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षप्रदीप साहू, जनपद सदस्य हेमेन्द्र साहू, अमर सिंह, रामबक्ष पडवार, सुशीला सिंह, अमित मिंज , सावित्री साहू, सरपंचगण सहित आवास प्राप्त हितग्राही उपस्थि्त थें।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply