वाड्रफनगर,@गांव में शेर आने की शंका से ग्रामीण दहशत में वन विभाग पुष्टि करने में दिनभर लगा रहा किस जानवर ने गाय के बछड़े का शिकार किया

Share

वाड्रफनगर,28 मार्च 2023 (घटती-घटना)।बलरामपुर जिले के वन परीक्षेत्र वाड्रफनगर के अंतर्गत कैलाशपुर में एक गाय के बछड़े का किसी जंगली जानवर द्वारा शिकार किया गया है और कई लोगों का कहना है, कि टाइगर फिर वापस आ गया हैं। हालांकि वन विभाग अभी इस बात की पुष्टि नही की है कि गाय के बछड़े का शिकार बाघ ने किया है, फिलहाल विभाग के लोग पता लगाने में जुटा है की किस जानवर ने इस गाय के बछड़े का शिकार किया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखंड के ग्राम कैलाशपुर निवासी जय सिंह पिता जगरनाथ जाति गोड नित्य दिन की तरह शाम को गौशाला में अपने दर्जनों गाय बैल को बांधकर घर में सो गए सुबह उठकर देखा तो एक बछड़ा मृत पड़ा था गाय के बछड़े के पेट में बड़ा सा छेद और बछड़ा के मुंह पर चोट के निशान लगे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शेर इस बछड़े का शिकार किया है।
दरअसल वन परीक्षेत्र से लगे हुए तमाम गांव वन संपदा से प्राप्त होने वाले उपज पर निर्भर रहते हैं। इनकी साल भर की जमा पूंजी इन्हीं वन संपदा से प्राप्त होता है। जोकि राज्य सरकार भी भली-भांति जानती है। यही वजह है की वन संपदा को लेकर समर्थन मूल्य राज्य सरकार ने तय की है।और इन दिनों जंगल में महुआ चुनने जा रहे हैं। वही आपको बता दें की इस और हाथियों का एक झुंड भी विचरण कर रहा है, वन विभाग लगातार लोगों को इस जंगल में विचरण करने से मना कर रही है क्योंकि हाथी अभी भी यहां मौजूद है। वही अब मांसाहारी किसी बड़े जानवर के इस जंगल में मौजूदगी से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में गांव वालों और जानवरों के बीच संघर्ष होना लाजमी है क्योंकि गांव के लोग सुबह की लाली मां के साथ जंगल किनारे नजर आते हैं और सूरज चढ़ते हैं वे जंगल में प्रवेश कर जाते हैं ,ताकि वे महुआ वगैरा चुन सके और साल भर के लिए अपनी आजीविका का साधन जुटा सकें। समाचार लिखे जाने तक वन विभाग के द्वारा पुष्टि नहीं हो पाया था किस जानवर ने बछड़े का शिकार किया है।

जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर रवाना हो गई थी और जांच में जुटी है किस जानवर बछड़े का शिकार किया है शेर आने की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है अगर शेर शिकार बछड़े का किया है तो विभाग की तरफ से जो मुआवजा राशि बनेगा उसे दिया जाएगा।
उाम मिश्रा
वन परीक्षेत्राधिकारी वाड्रफनगर


Share

Check Also

स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया गया एनसीसी दिवस

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर एवं पंडित रेवती रमण …

Leave a Reply