अंबिकापुर@वसुधा महिला मंच ने जस गीत के माध्यम से की मां की वंदना

Share


अंबिकापुर,28 मार्च 2023 (घटती-घटना)। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र पर वसुधा महिला मंच द्वारा मंगलवार को गांधी चौक स्थित दुर्गा मंदिर में देवी जस गीत का आयोजन किया गया। वसुधा मंची की सदस्य सन्तोष पांडय ने गणेश वंदना व जगमग सजा है दरबार भवानी जैसे भजन गाए। इस आयोजन में पहली बार वसुधा महिला मंच बिश्रामपुर इकाई की सदस्यों में दीप्ति स्वाइन एवं शीला सिंह के सहयोग से देवी भजन प्रस्तुत किया गया। इस दौरान दुर्गा शक्ति मंच दुर्गा मंदिर, महाकालेश्वर नावापारा, मां महामाया महिला सेवा समिति मणिपुर, साईं मन्दिर गांधीनगर, परशुराम मंदिर, मां सर्वशक्ति भजन मंडली देवीगंज द्वारा देवी माता के गीतों की मधुर प्रस्तुति दी गई। इस दौरान वसुधा ने इस वर्ष वरिष्ठ सामाज सेविका गंगा देवी सिंह को वसुधा सम्मान से अलंकृत किया गया। संरक्षिका डॉ. पुष्पा सोनी, मीरा साहू, वन्दना दाा, मीनाक्षी अग्रवल, रेखा इंगोले, मिलन शर्मा, सरिता भाटिया, जया तिवारी, सरिता सिंह, आभा सिंह, शशि श्रीवास्तव एवं अन्य सदसयों ने शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वन्दना दाा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शैल अग्रवल, वन्दना सिह, तनुश्री मिश्रा, रीता अग्रवल, श्रद्धा खेरपाण्डे, चयति अग्रवल, लीला बंसल, अनुभा डबराल, नीलू गुप्ता, नेहा वर्मा शामिल रहीं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply