सूरजपुर@दो लोगों की जान लेने वाली घायल बाघिन हुई पिंजरे में कैद,भेजी गई रायपुर

Share


समुचित इलाज के बाद जंगल सफारी की बढ़ाएगी शोभा

सूरजपुर,28 मार्च 2023 (घटती-घटना)। घायल बाघिन को प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरो की निगरानी में रायपुर ले जाया जा रहा है जहाँ उसके सम्पूर्ण ईलाज के बाद उसे रायपुर सफारी में छोड़ा जाएगा।सोमवार को ओड़गी लॉक के ग्राम कालामांजन में तीन युवकों से भिड़ंत के बाद बाघिन भी बुरी तरह जख्मी हो गई थी।हालांकि ,उसके हमले से दो युवकों को जान गंवानी पड़ी है।हमले के दौरान बचाव में युवकों ने भी उस पर कुल्हाड़ी से वार किया था जिससे बाघिन के सर व जबड़े में चोटें आई है।जिससे वह घायलावस्था में सोमवार से ही गांव के नजदीक एक बांध के पास बैठ गई थी। कुदरगढ़ में चल रहे नवरात्र के मेले व बाघिन के कुदरगढ़ के नजदीक जमे रहने से जिला प्रशासन का कल पूरे दिन धड़कन बढा हुआ था और बाघिन को सुरक्षित रेस्क्यू करने पूरे दिन कवायद की जाती रही पर सोमवार को ऐसा सम्भव नही हो सका।मंगलवार की सुबह रायपुर,बिलासपुर व अम्बिकापुर से पँहुचे एक्सपर्ट व डाक्टरो की टीम कुमकी हाथी के सहारे बाघ के नजदीक पहुँच कर उसे पहले ट्रेंकुलाइज कर और उसे अपने कजे में लिया गया। जहाँ से कुदरगढ़ रेंज के केम्पस में लाकर उसका उपचार किया गया।उपचार के बाद उसके बेहतर इलाज के लिए डाक्टरो की निगरानी में रायपुर ले जाया जा रहा है।जहाँ उसके सम्पूर्ण इलाज के बाद उसे रायपुर सफारी में छोड़ा जा सकता है।सीसीएफ नावेद सुजाउद्दीन ने बताया कि बाघिन का यह सम्पूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन नेशनल टाइगर कन्जर्वेशन अथारटी एन टी सी ए की गाइड लाइन के अनुसार किया गया।
गढ़वतिया में दिखा तेंदुआ
इधर चांदनी बिहारपुर से लगे गढ़वतिया के नजदीक मंगलवार की सुबह एक तेंदुआ ने एक गाय को शिकार बना लिया है।गांव के नजदीक तेंदुए की धमक से इस क्षेत्र में भी दहशत है। गढ़वतिया देवी धाम में भी इन दिनों पूजा पाठ का दौर जारी है। और लोगो का जमावड़ा होने से यहां भी डर का माहौल है।रेंजर ने बताया कि आसपास के जंगलों में तेंदुए की आहट जरूर है पर इस घटना की अभी जब तक मौका मुआयना नही कर लेते तब तक यह कहना मुश्किल है कि तेंदुआ है या बाघ…? रेंजर ने ग्रामीणों ने गाय के शिकार की सूचना दी है।मोके पर टीम को भेजा गया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply