बैकुण्ठपुर 27 मार्च 2023 (घटती-घटना)। समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पटना द्वारा आज 27 मार्च को स्वास्थ्य मेला का आयोजन पंचायत भवन मुरमा के पास किया गया जिसमें विशेष चिकित्सक मौजूदगी में होंगे 515 मरीजों का निशुल्क जांच व इलाज किया गया, दवाइयां भी निशुल्क बाटी गई गंभीर बीमारी मिलने पर उन्हें सही सलाह व उचित जगह जाने की जानकारी भी दीगी। आयोजित स्वास्थ्य मेला शिविर में 515 मरीजों का हुआ निशुल्क इलाज। उचित स्वास्थ्य फिर में सीएमएचओ आरएस सिंगर, बीएमओ बलवंत सिंह, एमडी मेडिसिन डॉक्टर ए के सिंह, डॉक्टर गौतम सिंह पैकरा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भास्कर दत्त मिश्रा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बरखा जायसवाल, बीपीएम तविता भगत, बीईटीओ अमृतलाल टुडे, अकाउंट मैनेजर अभिषेक तिवारी, स्थापना सहायक वीरेंद्र सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संत पैकरा,आरएमए श्वेता तिवारी, डिप्टी एमआईयू सरोजिनी राय की उपस्थिति में निशुल्क स्वास्थ्य मेला शिविर का आयोजन संपन्न होगा जनप्रतिनिधि से लेकर क्षेत्र के लोग इस शिविर में उपस्थित हुए और आयोजित शिविर की सराहना की।
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना के बीएमओ बलवंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य मेला का आयोजन बेहतर स्वस्थ सुविधा के लिया किया जा रहा है वृहद स्वास्थ्य मेला का आयोजन विकासखण्ड बैकुण्ठपुर ग्राम पंचायत भवन मुरमा के बगल में किया जा रहा है। जिसमें जिला स्तर पर उपलब्ध चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा आपके ग्राम में आकर निःशुल्क जांच व दवाई उपलब्ध कराएगें। स्वास्थ्य मेला में निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, जिसमे पंजीयन (रिकार्ड कीपिंग ), हाई ब्लड प्रेशर, सुगर, मिर्गी, दमा, स्वांस संबंधित दवाई उपलब्ध रहेगी। स्त्री रोग- महिलाओं से संबंधित होने वाली सभी स्वास्थ्य समस्याओं का उपचार करेगी। दंत रोग मुख से दुर्गन्ध आना, दांत में दर्द, टेडे मेड़े दांत का उपचार करेगे। हड्डियों से संबधित सभी स्वास्थ्य समस्या व नाक कान गला नाक कान गले से संबंधीत सभी रोगों का निदान किया जाएगा। आयुष क्लीनिक आयुष विभाग द्वारा वात, पित, कफ रोग का आयुर्वेद पद्धति से उपचार होगा, गैर संचारी रोग – बी. पी. सुगर, कैंसर की प्रारंभिक अवस्था में जाँच व परामर्श होगा, खून पेशाब खखार, मलेरिया, एचआईवी, एचबी अन्य जाँच सुविधा के लिए पैथालॉजी जाँच होगी उपरोक्त सभी सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जायेगी।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी जाने वाली सेवाएं तथा जन कल्याणकारी योजनाएं
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना के बीएमओ बलवंत सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी जाने वाली सेवाएं तथा जन कल्याणकारी योजनाएं की जानकारी देते हुए कहा की जननी सुरक्षा योजना – ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली प्रत्येक महिला को शासकीय, अस्पतालों में प्रसव कराने पर 1400 रूपये उनके खाते में प्राय किया जाता एवं आवश्यकतानुसार अस्पताल में रहने व खाने की निःशुल्क व्यवस्था। जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम – इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक महिला को गर्भधारण से लेकर प्रसव एवं एक वर्ष तक के शिशु को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं। डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना इस योजना के अंतर्गत बी. – पी.एल. परिवार को 1 वर्ष में 5 लाख रूपये एवं ए.पी.एल. परिवार को 50,000 रूपये तक लात हेतु समस्त शासकीय चिकित्सालयों एवं चिन्हांकित निजी चिकत्सालयों में इलाज हेतु सुविधा प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना इस योजना के अंतर्गत – ईलज हेतु 20 लाख रूपये तक माननीय मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर ईलाज हेतु स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जाती है। राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम इस योजना के अंतर्गत टी.बी. के रागियों को निःशुल्क निच्छय पोषण योजना के तहत 500 रूपये प्रतिमाह रोगी के खाते में प्रदाय किया जाता है। परिवार नियोजन कार्यक्रम – इस योजना के अंतर्गत गर्भ में अंतराल रखने हेतु निःशुल्क खाने की गोलिया व अन्य साधन प्रदाय किये जाते है। तथा नसबंदी कराने पर पुरूष हितग्राही को 3000 रूपये एवं महिला हितग्राही को 2000 रूपये प्रदान किया जाता है। चिरायु कार्यक्रम इस योजना के अंतर्गत सभी शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत- छात्र-छात्राओं व आंगनबाड़ी में दर्ज बच्चों को निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच व मुक्त ईलाज।