हीरो बनकर पुलिस आरक्षक ने ऐसे बचाई जान
रायपुर,27 मार्च 2023 (ए)। वर्दीधारी पुलिस कर्मी वैसे भी हमारे जीवन में हीरो का रोल अदा करते हैं। ऐसा ही एक वाक्या देखने को मिला राजधानी रायपुर के सरोना में देखने को मिला जहां एक शख्स ने आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन पुलिस कर्मी देवदूत बनकर आया और उसकी जान बचा ली।
पुलिस आरक्षक प्रकाश सिंह ने अपनी जान पर खेल कर शख्स की जान बचाई है। जवान ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से राजनांदगांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सरोना स्टेनशन के पास उन्होंने देखा कि एक शख्स ने आत्महत्या की नीयत से मिडिल लाइन में अपना सिर पटरी पर रखा है। जवान ने फ़ौरन ट्रेन की चेन खींच दी। ट्रेन की स्पीड काफी तेज थी जिसके बाद करीब 1 किलोमीटर दूर जाकर गाडी रूकी। तभी उसने मीडिल लाइन की तरफ देखा कि उस लाइन में एक मालगाड़ी तेजी से आ रही है। जिसके बाद उसने अपने पास रखा लाल रंग जा गमछा लहरा दिया और मालगाड़ी को रोकने के लिए ट्रेन के सामने ही दौड़ लगाई।लाल कपडा देख कर मालगाड़ी के ड्राइवर ने भी इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। ट्रेन काफी हद तक स्लो हो गई लेकिन फिर भी सुसाइड करने वाले व्यक्ति के कंधे और सिर में हलकी चोट आ गई। हालांकि पुलिस जवान और लोको पायलट की सूझबूझ ने उसकी जान बचा ली। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
