अंबिकापुर,27 मार्च 2023 (घटती-घटना)। लोक आस्था और सूर्य उपासना के पर्व चैती छठ के तीसरे दिन सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया गया। शहर के शंकर घाट स्थित छट घाट सहित पूरे जिले में विभिन्न जलाशयों के किनारे श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और पूजा-अर्चना की। चार दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान के अंतिम दिन मंगलवार को व्रती सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे।
चैती छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन चैत्र शुक्ल षष्ठी यानी सोमवार की संध्या पहर में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर की पूजा संपन्न हो गई। शहर सहित जिले के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्घ्य देते नजर आए। व्रती महिला-पुरुष ने स्नान-ध्यान कर पीला व लाल वस्त्र धारण कर पूरी पवित्रता के साथ हाथों में बांस की सूप में फल ठेकुआ, ईख, नारियल रखकर डूबते हुए सूर्य अर्घ्य दान किया। पिछले दो वर्षों से कोरोना संक्रमण काल के कारण लोग काफी कम संख्या में छठ व्रत किया था। शाम 4 बजते ही व्रति अपने-अपने घरों से पूरी तैयारी के साथ छट गीत कंचही बांस के बहंगी, बहंगी चलकत जाय जैसे गीतों के साथ भगवान भास्कर को अराधना करते हुए छट घाट पहुंचे और जलाशय में स्नान कर सूर्य डूबने से पहले उन्हें अर्घ्य अर्पित कर विधि विधान से पूजा अर्चना की।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …