रामानुजनगर,27 मार्च 2023 (घटती-घटना)। रामानुजनगर के अंतर्गत कृष्णपर(कलुआ) मे मुख्य मंत्री की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत कृष्णपुर गौठान में निर्मित संयत्रों को लोकापर्ण किया गया इस योजना के अतंर्गत गौठान मे पशु आहार निमार्ण यूनिट, मछली आहार (चारा) निमार्ण यूनिट एवं बोरा निमार्ण यूनिट का उद्वधाटन जिला पंचायत सूरजपुर के उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े की गरीमामयी उपस्थिती मे किया गया। इस दौरान उपाध्यक्ष राजवाड़े जी के द्वारा इस योजना के तहत् गौठान मे बने इन यूनिटों के चालू होने से समुह के सदस्यों को रोजगार मिलेगा और सामग्री को बिक्रय होने से उनकी जीवन शैली मे सुधार होगा । उद्धाटन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से छ.ग. उर्द बोर्ड के सदस्य ईस्माइल खान, प्रदीप साहू, गोपाल शर्मा, कृष्णपुर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती ईष्वरी सिंह सहित काफी संख्या मे ग्रामिण उपस्थित थे।
