अंबिकापुर,27 मार्च 2023 (घटती-घटना)। विश्वविद्यालय संत गहिरा गुरु द्वारा 2022-23 की वर्तमान में परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। जिसमे सम्भाग के लगभग सभी जिलों में परीक्षा केंद्र स्थापित है। वही विश्विद्यालय द्वारा आयोजित 24 मार्च 2023 को एम कॉम, ई-कॉमर्स विषय (प्रीवियस ईयर) के प्रश्नपत्र में बड़ी त्रुटि देखने को मिली है। जहां प्रश्नपत्र में केवल अंग्रेजी माध्यम में ही सवाल आये थे, हिंदी माध्यम में अध्ययन कर रहे सभी छात्र परीक्षा के इस प्रश्नपत्र से नाखुश हैं एवं हिंदी में सवाल न आने के कारण कई छात्र तैयारी के बावजूद प्रश्नपत्र हल करने में असमर्थ रहे। छात्रों का कहना है कि विश्विद्यालय की इस लापरवाही को हम छात्र बर्दाश्त नही कर सकते, ये कोई छोटी-मोटी त्रुटि नही,बड़ी त्रुटि है। इससे हमारे भविष्य पर भी प्रभाव पड़ेगा, विश्विद्यालय इस पर ध्यान दे”। ऐसी स्थिति में परेशान दिख रहे छात्रों को गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने पुन: अपना कदम आगे बढ़ाया एवं छात्रों के हित के लिए रचित मिश्रा द्वारा कुलसचिव को ज्ञापन सौंप विश्वविद्यालय द्वारा हुए इस लापरवाही को लेकर छात्रों के हित मे 15 दिवस के अंतराल में कार्य करने के साथ इसपर उचित बोनस अंक देने की मांग की गई। साथ ही संघ के प्रदेश सचिव द्वारा कहा गया कि यदि विश्विद्यालय जल्द छात्रों के हित में इसपर कोई कार्य नही की जाती है तो गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इसपर कुलसचिव द्वारा आश्वाशन देते हुए कहा गया कि विश्विद्यालय द्वारा इस पर जांच कर छात्रों के हित मे जल्द से छात्रों के हित मे फैसला किया जाएगा। इस दौरान संघ के सोनु सिंह, अभिनव चतुर्वेदी, अंश कुर्रे, कृष्णा गुप्ता, हर्ष राय श्रीओम गुप्ता, आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …