अंबिकापुर@शहर के सेवा किटी ने स्वच्छता दीदियों के साथ किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

Share


अंबिकापुर,27 मार्च 2023 (घटती-घटना)। सेवा किटी ने स्वछता दीदियों के साथ पुराना बस स्टैंड सेंटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। मणिपुर, दर्रीपारा, सेंटर की लगभग 55 बहनों को फल और नई साड़ी उपहार में दिया गया। बहनों ने नृत्य गीत प्रस्तुत किया। सेवा किटी की सदस्य सन्तोष पांडेय, वन्दना दाा, नीलिमा गौयल, च्यती अग्रवाल, ज्योति द्विवेदी, स्मिता तिवारी, श्रद्धा खेरपाण्डे, मधु चौदह, सुनीता दास , राजलक्ष्मी पांडे, और ममता चौहान ने भी समूह में बहनो के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। सभी ने साल भर का यूजर चार्ज स्वछता दिदियों को देने, की अपील सबसे की। बच्चो की पढ़ाई और अन्य आवश्यकता पर हमेशा सहयोग करने की बात कही। सेवा किटी समूह द्वारा शहर के हर सेंटर की बहनों को समय समय पर शहर को स्वच्छ रखने और अम्बिकापुर का नाम ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए उपहार में नई साड़ी दी जाती है। बेजुबानों के लिए घर-घर से रोटी इकठ्ठा करने के लिए वर्तमान में 6 रिक्शे मे सेवा किटी द्वारा रोटी का डिबा लगाये जाने की जनकरी दी। इस सम्बंध में निगम आयुक्त और महापौर को आवेदन देकर शहर के हर रिक्शे में गौ माता के लिए रोटी डिबा लगाने की अपील की है। 2 घण्टे तक बस स्टेंड सेंटर में बहनों के साथ सेवा किटी सदस्यों ने उनके साथ समय बिताया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply