अंबिकापुर@लकड़ी लेने जंगल गए तीन युवकों पर बाघ ने किया हमला,दो की मौत

Share


अंबिकापुर,27 मार्च 2023 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिले के ओडग़ी लॉक अंतर्गत ग्राम कालामांजन से लगे जंगल में सोमवार की सुबह 6 बजे 3 ग्रामीण युवा लकड़ी लेने गए थे। इसी दौरान बाघ ने अचानक उन पर हमला कर दिया। बाघ ने तीनों पर इस कदर हमला किया था कि उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाना पड़ा। यहां एक युवक की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दो युवकों में से एक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया था। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूरजपुर जिले के ओडग़ी लाक अंतर्गत ग्राम कालामांजन निवासी समय लाल पिता रूपसाय 32 वर्ष, कैलाश सिंह पिता बालसाय 35 वर्ष तथा राय सिंह पिता कुंज बिहारी 30 वर्ष सोमवार की सुबह 6 बजे गांव से लगे जंगल में लकड़ी लेने गए थे। इसी दौरान अचानक उनपर एक बाघ ने हमला कर दिया। जान बचाने तीनों इधर-उधर भागने लगे, लेकिन बाघ ने दौड़ाकर तीनों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। हो-हल्ला सुनकर गांव के लोग वहां पहुंचे और तीनों को ओडग़ी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां समयलाल की मौत हो गई। यहां से डॉक्टरों ने कैलाश वह रायसिंह को गंभीर हालत में सूरजपुर जिला अस्पताल रेफर किया। यहां कैलाश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर भेजा गया। यहां जांच पश्चात मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरो ंने कैलाश को भी मृत घोषित कर दिया। वहीं राय सिंह का इलाज सूरजपुर जिला अस्पताल में जारी है। बाघ के क्षेत्र में आने से दहशत का माहौल है। ओडग़ी क्षेत्र में बाघ के आने की सूचना पर ओडग़ी के बीईओ ने तत्काल एक आदेश जारी कर संकुल के सभी स्कूलों में छुट्टी करने के निर्देश दिए हैं। इधर वन विभाग द्वारा ग्रामीणों से जंगल की ओर न जाने की अपील की गई है। वन विभाग द्वारा बाघ या तेंदुआ होने की अभी पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि सूरजपुर क्षेत्र में एक तेंदुआ कई दिनों से विचरण कर रहा है।


Share

Check Also

कोरबा@खुले में बिक रहे मांस से जनजीवन के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा

Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले के कई क्षेत्र में खुले में बिक रहे मांस …

Leave a Reply