तिल्दा -नेवरा,@भुरसुदा में मंदिर व घरों में ज्योति कलश स्थापित

Share


तिल्दा -नेवरा,26 मार्च 2023 (घटती-घटना)। चैत्र नवरात्र पर मंदिर में पूजा, अर्चना के बाद मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किये गए।मांदर की थाप और जसगीतों की गुंज से वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने नौ दिन का उपवास भी शुरु किया।गांव में माता की जसगीत गाने वाली मंडलियां जसगीत गाने रात्रि में मंदिर व घरों में जाकर माता के जसगीत गाते हैं। नवरात्रि पर्व पर तिल्दा-नेवरा ग्रामीण क्षेत्र के प्रसिद्ध रणबौर देव धाम मंदिर भुरसुदा में 162 ज्योत तथा शीतला माता मंदिर में 08 ज्योत जलाई गई है।गांव में ही केजऊ यादव ,मोहित साहू , सुखदेव साहू के घर में भी ज्योत जलाई गई है। जिसमें तेल ज्योति और जवारा शामिल हैं।रणबौर देव धाम मंदिर ट्रस्ट भुरसुदा के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद वर्मा,मंदिर के पंडा गणपत यादव, कृपाराम विश्वकर्मा, रामाधार नायक, चंद्रकुमार साहू ,आदि लोग सेवा कर रहे हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply