मनेन्द्रगढ़,26 मार्च 2023 (घटती-घटना)। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, मनेन्द्रगढ़ द्वारा ग्रेजुएशन डे कार्यक्रम दिनांक 25 मई शनिवार को आयोजित हुआ। जिसके मुख्य अतिथि माननीय डीईओ अजय मिश्रा जी थें। कार्यक्रम में अन्य गणमान्य व्यक्ति डिस्टिक जज आनंद दीक्षित, एस.डी.एम श्रीमती नयनतारा तोमर, मनेन्द्रगढ़ कोर्ट मजिस्ट्रेट श्रीमती एकता अग्रवाल ,चेयरमैन रमेश सिंह की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सुगंधित तथा पुलकित कर दिया।
डायरेक्टर व्यंकटेश सिंह तथा पुनम सिंह एंव प्रिसिपल अंशुमन सक्सेना द्वारा डीईओ सर का स्वागत किया गया। इसके पश्चात सभी शिक्षकगण ने अपना परिचय देते हुए डीओ सर तथा मैम का स्वागत किया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवल के साथ सरस्वती वंदना एंव स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस सिलसिले को आगे बढ़ते इुए सभी अतिथियो को तिलक, बैंच तथा पुष्प गुच्छो के साथ उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के नृत्य-गायन सम्मिलित थे। सर्वप्रथम यू के जी के बच्चों द्वारा प्रार्थना की गई तत्पश्चात उनके नृत्य प्रस्तुत किया गया। इन्ही विद्यार्थियो द्वारा फिर कौन बनेगा जी के एक्सपर्ट तथा विभिन्न प्रकार के ज्ञानवर्धक मोबाइल ऐप्लीकेशन के बारे में बताया गया।
इसी क्रमवार आगे बढ़ते हुए नर्सरी और एलकेजी के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा भी मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के आर्कषण केन्द्र में सभी सम्मानित माताओं द्वारा रैम्प वॉक तथा नृत्य प्रस्तुत किया गया। इन महिलाओं ने यह साबित किया कि चाहे कोई भी क्षेत्र हो वे सदैव सर्वश्रेष्ठ है। नर्सरी बच्चों के द्वारा योगा तथा जीरो की महत्त बताते हुए इयान जय जरिद द्वारा नाटक रहा। इसके उपरान्त यूकेजी के विद्याथियों-अभिनव शुक्ला, अनन्त विजय सिंह तोमर, अद्वर्ति सिंह, अलख सिंह रैना, अनाया सिंह, अर्तिका शुक्ला, अव्या मेहर, अनिरूद्व अग्रवाल, अंश सिंह, अरायना सिंह, अरनव सेन, अतिफा अयानन्शु, दीप अरोरा, इयान जय जरिद, कविन कौर, कृति, नत्या निष्ठा, रिधम, रौनक ,रिद्विमा साई प्रिशा, समृद्वि सराफ, सान्वी, सानिया, सार्थक, समृद्वि पटेल, सान्वी कर्ष, श्रेया, र्शार्य तल्लानी, सोनिया, वन्या अग्रवाल, वैदिक, यंवाश सराफ, प्रार्थना तथा परिधि अग्रवाल को ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट दिए गए। डी.ओ.सर ने कार्यक्रम की प्रंशसा करते हुए कहा कि यह विद्यालय अपने बच्चों का चहुंमुखी विकास कर रहा है और यह अपनी शिक्षा की गुणवत्ता को इसी प्रकार बनाए रखे इसी क्रम में चेयरमैन सर ने सभी अभिभावकों से कहा कि भविष्य में विद्यालय में फाउडेशन कक्षाएँ, डे बोर्डिंग जैसी अन्य सुविधाएँ बच्चो के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। सभी अभिभावकों को स्वअल्पाहर भेंट किया। अभिभावकों तथा विद्याथियों के प्रसन्न चित्त मुख के भाव कार्यक्रम की सफलता का परिचायक रहा, प्रिसिपल सर तथा सभी शिक्षक गण द्वारा सभी अतिथियों तथा अभिभावक-विद्यार्थियों कों सहर्ष विदाई की गई और इस प्रकार कार्यक्रम का समापन हुआ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …