- सौरभ यादव –
तिल्दा-नेवरा,26 मार्च 2023 (घटती-घटना)। समीपस्थ ग्राम पुरान (ठेलकी) में दो दिवसीय भव्य मानव गान समारोह का आयोजन ग्रामवासियो के द्वारा किया गया द्य प्रथम दिवस में अंचल के सात मानस मंडलियो ने भाग लेकर श्री राम कथा का सुंदर प्रस्तुति दिया। मानसगान समारोह में समाजसेवी एवं स्व. सोनचंद वर्मा स्मृति फाउंडेशन के संयोजक टंक राम वर्मा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। ग्रामवासी एवं आयोजन समिति के द्वारा श्रीफल एवं गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। समाजसेवी टंक राम वर्मा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि राम कथा त्याग एवं समर्पण की कथा है। जहां दूसरे के अधिकार को छीनने या हड़पने की बात आती है वहां महाभारत की शुरुआत होती है और जहां अपने अधिकार को छोड़ने या त्याग करने की बात आती है वहां रामायण की शुरुआत होती है इसलिए संत कहते हैं कि घर में महाभारत नहीं रामायण को रखिए ताकि अच्छे जीवन जीने की प्रेरणा मिलती रहे। आगे कहा कि हमारे जीवन में हमारे वाणी का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है उनके उपयोग और दुरुपयोग से हमारे संबंध बनते और बिगड़ते हैं। व्यक्ति जन्म से ना किसी का मित्र होता है और ना ही किसी का शत्रु होता है। उनके वाणी और कर्म ही व्यक्ति को किसी का दुश्मन तो किसी का मित्र बना देता है। शदों में बड़ी ताकत होती है किसी के कान में ऐसे शद बोल दिया जाता है कि आदमी आतंकवादी बन जाता है और किसके कान में ऐसी शद डाल दिया जाता है कि करोड़पति अरबपति भी अपने संपçा को छोड़कर साधु संत बन जाता है यह केवल शदों का कमाल है। महाभारत युद्ध होने के अनेक कारण हो सकते हैं लेकिन सबसे बड़ा कारण था द्रोपदी का दुर्योधन को इंद्रपस्त के महल में गिरते देखकर यह कहना कि आखिर अंधे का पुत्र अंधा ही होता है यह शद जब दुर्योधन के कान में गया तो बड़ा घाव पैदा कर दिया जिसे मरते दम तक नहीं भूल पाया और महाभारत युद्ध का सबसे बड़ा कारण बना इसलिए हम सबको सोच विचार कर बोलना चाहिए जिससे हमारे बीच आपस में संबंध खराब ना हो। इस अवसर पर प्रमुख रूप से दाऊ बसंत वर्मा, रामेश्वर यादव (भाजपा नेता पौंसरी) रविंद्र वर्मा पूर्व सरपंच, डॉ हरिराम वर्मा, अश्वनी वर्मा, भागीरथी वर्मा, संतु राम वर्मा, नंदू यादव, केजू रामदेव ध्रुव, समय ध्रुव, नंद लाल वर्मा, गीत राम साहू, तीजराम यादव, अमरनाथ यादव, चंद्रिका वर्मा, सुखबती वर्मा, दीपक यादव, लक्ष्मी वर्मा सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …