नई दिल्ली,26 मार्च 2023 (ए)। एअर इंडिया की फ्लाइट बड़े हादसे का शिकार होने से बची। रिपोर्ट्स के अनुसार एअर इंडिया के विमान के साथ टकराव टला है। खबरों के मुताबिक नेपाल के एयरस्पेस में दो विमानों की टक्कर टलने से बड़ा विमान हादसा टल गया। प्लेन क्रैश होने की सूरत में कई लोगों की जान खतरे में पड़ने की आशंका थी, लेकिन समय रहते दोनों विमान हवा में टकराने से बच गए। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
पायलट की समझदारी से टला हादसा
नेपाल में आपदा टलने के बारे में समाचार एजेंसी के हवाले से बताया गया, एअर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस का विमान हवा में लगभग टकराने वाला था, लेकिन खुशकिस्मती और पायलट की सूझबूझ के कारण हादसा टल गया।
सैकड़ों यात्रियों की जान जोखिम में,अधिकारियों पर गिरी गाज
इस रिपोर्ट के अनुसार हादसा शुक्रवार, 24 मार्च को होने वाला था। बड़ी दुर्घटना टल जाने के बाद नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (ष्ट्र्रहृ) ने हवाई यातायात नियंत्रक के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। बीच हवा में विमानों की टक्कर की आशंका और फ्लाइट में सवार सैकड़ों यात्रियों की जान जोखिम में डालने के लिए दोनों अधिकारियों पर गाज गिरी है।
