प्रयागराज ,26 मार्च 2023 (ए)। उमेश पाल हत्याकांड का प्रमुख आरोपी माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। यूपी एसटीएफ की टीम रविवार शाम करीब 5.45 पर अतीक अहमद को पुलिस वैन में बैठाकर वहां से रवाना हो गई है। जेल से बाहर आते ही अतीक अहमद का पहला बयान सामने आया है। अतीक ने कहा कि कोर्ट के कंधे पर रखकर मुझे मारना चाह रहे हैं।
इस बीच, बड़ी जानकारी ये सामने आ रही है कि यूपी पुलिस द्वारा अतीक अहमद की साबरमती जेल से रवानगी के बाद पीछे चल रहीं मीडिया की गाडि़यों को डॉयवर्ट किया गया है।
