अंबिकापुर,@खरना के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू

Share


अंबिकापुर,26 मार्च 2023 (घटती-घटना)। चैती छठ शहर सहित जिले भर में श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। चार दिन के इस महापर्व की शुरुआत शनिवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो चुकी है। रविवार को इस महापर्व के दूसरे दिन खरना का अनुष्ठान किया गया। छठ व्रतियों ने पूरे दिन उपवास रहने के बाद शाम में गुड़ से बनी खीर और रोटी प्रसाद में ग्रहण किया। इसके बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया। सोमवार को पहला अर्घ्य डूबते सूर्य को देंगे और मंगलवार को सुबह का उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके साथ ही चार दिनों तक चलने वाला महापर्व संपन्न हो जाएगा। छठ पूजा में खरना का विशेष महत्व होता है। व्रतियों द्वारा नहाय खाय के दिन ही पूरे घर को पवित्र कर लिया जाता है। अगले दिन खरना के लिए तैयारियां शुरू हो जातीं हैं। खरना में व्रतियों द्वारा सुबह स्नान करके भगवान की पूजा की जाती है, पूरे दिन उपवास होने के साथ शाम में मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से खीर बनाई जाती है। घुनघुट्टा श्याम सेवा समिति करजी-सोहगा इस वर्ष पहली बार चैत छठ पर्व के लिये घुनघुट्टा नदी के तट पर श्रद्धालुओं को सुविधायें उपलध कराने में जुट गया है। समिति पहली बार चैत छठ पर्व के लिये विशेष तैयारी कर रहा हैं। समिति के अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने बताया कि सुविधाओं के अभाव में प्रायः चैत छठ व्रतियों द्वारा घर में मनाया जाता है, किंतु इस बार समिति के सदस्यों ने विगत 10 दिनो के मेहनत से घुनघुट्टा नदी के तट की साफ सफाई कर इसे छठ के लिये तैयार किया है। रविवार को घाट बांधने के दिन घुनघुट्टा नदी के तट पर करीब 50 छठ परवतियों ने घाट बांध कर तट पर छट पूजन को प्रारंभ किया है। इनमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। घुनघुट्टा के तट पर चैत छठ की तैयारियों के सिलसिलें में घुनघुट्टा श्याम सेवा समिति करजी-सोहगा के अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता के साथ ही समिति के सदस्य उाम राजवाडे, नारद गुप्ता, प्रेम कुशवाहा, शशि पाण्डेय, राकेश सोनी, गीता प्रसाद, प्रकाश सोनी, निलेश कश्यप आदि सक्रिय रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply