अंबिकापुर,@स्कॉर्पियो से आकर चोरों ने किया था बुलेट चोरी,तीन हिरासत में

Share

अंबिकापुर,26 मार्च 2023 (घटती-घटना)। कुछ दिन पूर्व शहर के मायापुर से स्कॉर्पियो से आकर चोरों ने बुलेट चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरों द्वारा बुलेट चोरी करने के बाद कोबरबा में लेजाकर बेच दिया गया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व स्कॉर्पियो से तीन से चार युवक शहर के मायापुर पहुंचे थे और एक बुलेट को चोरी कर लेकर चल गए थे। पूरे घटना घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था। इस मामले में पीडि़त ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया था। पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कटघोरा निवासी इंद्राल, सूरजपुर निवासी राजा व चांपा निवासी सूरज को हिरासत में लिया है। आरोपियों द्वारा शहर से बुलेट चोरी करने के बाद कोराबा में 35 हजार रुपए में बेच दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कजे से चोरी की बुलेट भी जत किया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply