नई दिल्ली@हर हमले का प्रियंका ने बीजेपी को दिया करारा जवाब

Share


अडानी का नाम सुनते ही क्यों बौखला जाते हैं आप…?
नई दिल्ली,26 मार्च 2026 (ए)।
राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के बाद से कांग्रेस पार्टी हर मोर्चे पर भारी आक्रोश जता रही है। इस क्रम में आज पार्टी द्वारा राहुल गांधी की अयोग्यता के विरोध में राजघाट पर एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह किया जा रहा है, जहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी वाड्रा, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल और अन्य नेता मौजूद रहे। इस मौके पर खड़गे ने जहां पूरी कांग्रेस पार्टी को राहुल गांधी के साथ बताया, तो वहीं प्रियंका गांधी ने अपने परिवार का बार-बार अपमान किये जाने को लेकर बीजेपी का जमकर घेराव किया।
मेरे परिवार का अपमान करने पर आपकी सदस्यता क्यों रद्द नहीं होतीः प्रियंका गांधी
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि, मेरे शहीद पिता का अपमान संसद में किया जाता है। शहीद के बेटे का अपमान किया जाता है उन्हें मीर जाफर कहा जाता है। मेरी मां का अपमान किया जाता है। आपके मंत्री कहते हैं कि इनके पिता कौन हैं? आपके प्रधानमंत्री गांधी परिवार के लिए कहते हैं कि ये नेहरू उपनाम का इस्तेमाल क्यों नहीं करते? आप पर तो कोई केस नहीं होता, आपकी सदस्यता रद्द नहीं होती।
प्रियंका गांधी ने परिवारवादी के मुद्दे पर कहा कि, आप परिवारवादी कहते हैं तो भगवान राम कौन थे? क्या वो परिवारवादी थे? क्या पांडव परिवारवादी थे? और हमें क्या शर्म आनी चाहिए कि हमारे परिवार के सदस्य इस देश के लिए शहीद हुए? अहंकारी, तानाशाह जब जवाब नहीं दे पाते तो पूरी सत्ता को लेकर जनता को दबाने की कोशिश करते हैं। आपने कभी सोचा है ये पूरी सरकार एक आदमी को बचाने की इतनी कोशिश क्यों कर रही है? इस अडानी में है क्या कि आप इसे देश की सारी संपत्ति दे रहे हैं। ये अडानी है कौन कि इनका नाम सुनते ही आप बौखला जाते हैं?’
प्रियंका गांधी ने अपने पिता के अंतिम संस्कार वाले दिन को किया याद
प्रियंका गांधी ने इस दौरान भावुक लहजे में कुछ पुरानी यादों को ताजा करते हुए बताया कि, ‘साल 1991 में मेरे पिता की शव यात्रा तीन मूर्ति भवन से निकल रही थी। उस वक्त मैं और मेरा भाई अपनी मां के साथ गाड़ी में बैठे थे, और सामने भारतीय सेना का फूलों से लगा एक ट्रक चल रहा था, जिसके ऊपर मेरे पिताजी का शव रखा हुआ था। काफिला थोड़ी दूर चला तो राहुल कहने लगे कि मुझे उतरना है तब मेरी मां ने मना किया, क्योंकि सुरक्षा बड़ा मुद्दा था, लेकिन राहुल गाड़ी से उतरे और सेना के पीछे चलने लगे। कड़ी धूप में अपने पिता के जनाजे के पीछे पीछे पैदल चलते-चलते यहां तक पहुंचा। इस जगह से कुछ 500 गज दूर मेरे भाई ने हमारे शहीद पिता का अंतिम संस्कार किया।
शहीद पिता का अपमान भरी संसद में किया जाता है
प्रियंका गांधी ने आगे बताया कि, वह तस्वीर आज भी मेरे दिमाग में है, शहीद पिता का अपमान भरी संसद में किया जाता है। शहीद के बेटे को देशद्रोही और मीरजाफर कहा जाता है, उसकी मां का अपमान करते हैं। आपके मंत्री भरी संसद में मेरी मां का अपमान करते हैं।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply