अंबिकापुर@एएसपी ने श्री राम सेना समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों की ली बैठक

Share


अंबिकापुर,26 मार्च 2023 (घटती-घटना)। रामनवमी के अवसर पर राम सेना द्वारा 28 मार्च को दुर्गा मंदिर गांधी चौक से महामाया मंदिर तक शोभा यात्रा प्रस्तावित की गई है। इसी के मध्यनजर
रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में श्री राम सेना समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित कर शोभा यात्रा के दौरान नियमों का पालन करने एवं सामाजिक शौहाद्र बनाए रखने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान शोभा यात्रा को समय पर तय स्थल से निकालने एवं तय समय के भीतर गंतव्य स्थल तक समय सीमा के भीतर पहुंचाने, शोभा यात्रा के दौरान प्रयुक्त डीजे में ध्वनि विस्तारक यंत्रों को तय मानकों के आधार पर संचालन करने, धार्मिक एवं सामाजिक शौहाद्र बिगाडऩे वालो गानों पर सख्त पाबन्दी लगाने सहित अन्य दिशा निर्देश दिए गए। शोभा यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र के प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबन्ध रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। बैठक के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली सहित राम सेना समिति के सदस्य उपस्थिति रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply